Markets

अगले हफ्ते ये 6 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

अगले हफ्ते ये 6 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

Last Updated on जून 7, 2025 10:41, पूर्वाह्न by

BTST/STBT Calls for Monday : शुक्रवार को RBI क्रेडिट पॉलिसी के बाद बाजार का जोश फुल हाई रहा। रेपो रेट, CRR कटौती के बाद बाजार जमकर झूम गया। सेंसेक्स, नफ्टी करीब 1% की बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स 747 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 252 प्वाइंट की छलांग लगाई। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेजी नजर आई। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Hindalco

प्रकाश गाबा ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए हिंडाल्को में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 650 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 666 से 670 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 645 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का BTST कॉल – HDFC Bank

 

रचना वैद्य ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एचडीएफसी बैंक में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1977 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2010 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1970 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

JM Financial की सोनी पटनायक का BTST कॉल कॉल – Trent

सोनी पटनायक ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए ट्रेंट में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 5777 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 5950 से 6000 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 5700 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल – Hero Motocorp

कविता जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए हीरो मोटोकॉर्प में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4264 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4320 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 4220 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – Bharat Forge

मानस जायसवाल ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए भारत फोर्ज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1296 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1330 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1284 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल – Astral

राजेश सातपुते ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एस्ट्रल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1527 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1580 से 1600 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1510 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top