अरबपति गौतम अडानी की लीडिंग कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए 2 अरब डॉलर जुटाने वाली है। जिन संस्थागत निवेशकों के समूह से फंड जुटाने के लिए बातचीत चल रही थी, उसमें अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के अलावा सॉवरेन वेल्थ फंड के साथ-साथ राजीव जैन के जीक्यूजी जैसे निवेशक भी शामिल हैं। शेयरों का प्रस्तावित क्यूआईपी अक्टूबर के अंत से पहले लॉन्च होने की संभावना है।
क्या है प्लान
अडानी एंटरप्राइजेज क्यूआईपी से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंस के साथ-साथ कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के कुछ लोन चुकाने के लिए करने वाली है। बता दें कि सितंबर में ही अडानी समूह की लीडिंग कंपनी यानी अडानी एंटरप्राइजेज ने डिबेंचर बिक्री के जरिए लगभग 800 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी का पहला एनसीडी इश्यू 4 सितंबर, 2024 को खुला और 6 सितंबर, 2024 को समाप्त हुआ।
एनसीडी इश्यू में 1,000 रुपये फेस वैल्यू के 80,00,000 सिक्योर, रेटेड, लिस्टेड, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) तक का इश्यू शामिल था। इसकी रकम 400 करोड़ रुपये थी। कुल मिलाकर 400 करोड़ रुपये तक की ओवर-सब्सक्रिप्शन को 800 करोड़ रुपये तक बनाए रखने का एक अतिरिक्त विकल्प था।
एनसीडी रकम पर प्लान
अडानी एंटरप्राइजेज ने तब कहा था कि इस इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग सेबी मानकों के अनुरूप मुख्य रूप से मौजूदा ऋण के पूर्ण या आंशिक रूप से पूर्व भुगतान या री-पेमेंट (कम से कम 75 प्रतिशत) और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों (25 प्रतिशत तक) के लिए किया जाएगा।
शेयर का हाल
बुधवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर सुस्त नजर आए। सप्ताह के तीसरे दिन शेयर 0.42% गिरकर 3152 रुपये पर बंद हुआ। इस साल स्टॉक 8.10 फीसदी बढ़ा है और एक साल में 29.15% का रिटर्न दे चुका है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 3,743 रुपये है। जून 2024 में शेयर इस भाव पर रहा था। नवंबर 2023 में शेयर की कीमत 2,142.30 रुपये थी। शेयर का यह भाव 52 हफ्ते का लो है।