नई दिल्ली: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) को दुधारू गाय माना जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि यह अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है। ग्रुप के कई बिजनेस इसी कंपनी के अंतर्गत काम करते हैं। इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों की मोटी कमाई कराई है, लेकिन पिछला कुछ समय इसके लिए अच्छा नहीं गुजरा है। बात अगर पिछले एक साल की करें तो इसने निवेशकों का बड़ा नुकसान कर दिया है।
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2 फीसदी के उछाल के साथ 2535 रुपये पर बंद हुए। अभी भी यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के मुकाबले काफी नीचे है। इसका 52 हफ्ते का हाई 3743 रुपये है। यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई से बहुत नीचे है। इसका ऑल टाइम हाई 4000 रुपये से ज्यादा है जो नवंबर 2022 में था।
5 साल में कितना रिटर्न?
इस शेयर ने 5 साल में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। हालांकि इसमें आधा समय वह है जब यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। उसके बाद इसमें एक साल बड़ी गिरावट आई। लेकिन इसके बाद फिर से संभला और इसमें उतार-चढ़ाव जारी रहा।
इसका 5 साल का रिटर्न 1700 फीसदी से ज्यादा है। अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उनकी वैल्यू 18 लाख रुपये होती। यानी आपको एक लाख रुपये के निवेश पर ही 17 लाख रुपये का फायदा मिल चुका होता।
एक साल में किया बड़ा नुकसान
इस शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों का बड़ा नुकसान किया है। एक साल में इसके शेयर में जबरदस्त गिरावट आई है। एक साल पहले इसकी कीमत करीब 3387 रुपये थी। अब 2535 रुपये है। ऐसे में एक साल में सह शेयर करीब 25 फीसदी गिर गया है।
अगर एक साल पहले आपने इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उनकी वैल्यू मात्र 75 हजार रुपये होती। यानी आपको एक साल में एक लाख के निवेश पर 25 हजार रुपये का नुकसान हो चुका होता।
कंपनी को हुआ है मुनाफा
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी को मुनाफा हुआ है। कंपनी ने Q4FY25 में 3,845 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। यह पिछले साल के मुकाबले 752% ज्यादा है। हालांकि, कंपनी की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है। कंपनी का रेवेन्यू 8% घटकर 26,966 करोड़ रुपये रहा। इसकी वजह इंटीग्रेटेड रिसोर्सेज मैनेजमेंट (IRM) सेगमेंट में कम बिक्री होना है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।