Uncategorized

अनिल अंबानी की कंपनी को लेकर आया बड़ा अपडेट, 3200% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर

Last Updated on सितम्बर 24, 2024 3:08, पूर्वाह्न by Pawan

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर को लेकर बड़ा अपडेट आया है। रिलायंस पावर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार को हुई मीटिंग में 46.20 करोड़ तक इक्विटी शेयरों/वॉरन्ट्स के प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 1524.60 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। रिलायंस पावर के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 38.16 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 3200 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

बोर्ड ने 33 रुपये प्रति शेयर तय किया है इश्यू प्राइस
रिलायंस पावर (Reliance Power) के बोर्ड ने इश्यू प्राइस 33 रुपये प्रति शेयर तय किया है। रिलायंस पावर की प्रमोटर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 600 करोड़ रुपये से ज्यादा लगाकर कंपनी में अपना इक्विटी स्टेक बढ़ाएगी। ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और सनातन फाइनेंशियल एडवायजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड प्रेफरेंशियल इश्यू में दूसरे इनवेस्टर्स हैं। प्रेफरेंशियल इश्यू कंपनी की नेटवर्थ को 11,155 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 12,680 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचा देगा। रिलायंस पावर के ऊपर बैंकों का कोई कर्ज नहीं है।

ये भी पढ़े:10 टुकड़ों में शेयर बांट रही कंपनी, 9 महीने में 450% से ज्यादा उछल गए शेयर

3200% से अधिक उछल गए रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले साढ़े चार साल में 3275 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 23 सितंबर 2024 को 38.16 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में 3 साल में 190 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 38.16 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 15.53 रुपये है।

एक साल में 100% से ज्यादा चढ़ गया अनिल अंबानी का यह शेयर
रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले एक साल में 101.3 पर्सेंट की धुआंधार तेजी आई है। कंपनी के शेयर 25 सितंबर 2023 को 18.95 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 23 सितंबर 2024 को 38.16 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक रिलायंस पावर के शेयरों में 59 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2024 को 23.95 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 23 सितंबर 2024 को 38.16 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top