Uncategorized

अमेरिका के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा, टेक शेयरों से क्यों पिंड छुड़ा रहे हैं निवेशक?

अमेरिका के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा, टेक शेयरों से क्यों पिंड छुड़ा रहे हैं निवेशक?

Last Updated on नवम्बर 21, 2025 21:12, अपराह्न by Pawan

 

अमेरिका में टेक शेयरों को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह रहता है। पिछले कई साल से इन शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। लेकिन हाल के दिनों में निवेशकों ने इनसे मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है।

टेक शेयरों से निवेशकों का मोह भंग हो रहा है।
नई दिल्ली: अमेरिका में टेक शेयरों में हाल में भारी गिरावट आई है। ये शेयर कई साल तक निवेशकों की पहली पसंद रहे मगर अब वे इनसे पिंड छुड़ा रहे हैं। पिछले चार हफ्ते में निवेशकों ने टेक शेयरों से हर हफ्ते औसतन 2.5 अरब डॉलर की निकासी की जो अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा है। अमेरिका में इस तरह का रेकॉर्ड रखने की शुरुआत 2008 में हुई थी। इससे पहले साल 2021 में निवेशकों ने टेक शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली की थी। तब उन्होंने हर हफ्ते 800 मिलियन डॉलर निकाले थे।निवेशकों ने पिछले हफ्ते 1.6 अरब डॉलर के टेक शेयर बेचे थे। उससे पहले वाले हफ्ते में उन्होंने टेक शेयरों में 2.3 अरब डॉलर और तीन हफ्ते पहले 5.1 अरब डॉलर की बिकवाली की थी। अगर मार्केट कैप के परसेंटेज के हिसाब से देखें तो चार हफ्ते का एवरेज सात महीने में सबसे ज्यादा है। एनवीडिया के शानदार रिजल्ट के बावजूद अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट रही। इस दौरान नैसडैक में 9 अप्रैल के बाद सबसे बड़ा स्विंग देखने को मिला।

 

कितनी आई गिरावट

9 अप्रैल को ट्रंप प्रशासन के टैरिफ ने शेयर बाजार में तहलका मचा दिया था। एनवीडिया के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.15 फीसदी गिरावट आई। ऐपल के शेयरों में 0.86%, माइक्रोसॉफ्ट में 1.60%, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट में 1.03% और ऐमजॉन में 2.49% की गिरावट आई। आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में अमेरिकी इकॉनमी ने उम्मीद से ज्यादा नौकरियां दीं लेकिन बेरोजगारी दर और पिछले महीनों के आंकड़ों के रिवीजन से अगले महीने रेट कट की संभावना कम हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top