Last Updated on नवम्बर 21, 2025 21:12, अपराह्न by Pawan
अमेरिका में टेक शेयरों को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह रहता है। पिछले कई साल से इन शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। लेकिन हाल के दिनों में निवेशकों ने इनसे मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है।
कितनी आई गिरावट
9 अप्रैल को ट्रंप प्रशासन के टैरिफ ने शेयर बाजार में तहलका मचा दिया था। एनवीडिया के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.15 फीसदी गिरावट आई। ऐपल के शेयरों में 0.86%, माइक्रोसॉफ्ट में 1.60%, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट में 1.03% और ऐमजॉन में 2.49% की गिरावट आई। आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में अमेरिकी इकॉनमी ने उम्मीद से ज्यादा नौकरियां दीं लेकिन बेरोजगारी दर और पिछले महीनों के आंकड़ों के रिवीजन से अगले महीने रेट कट की संभावना कम हो गई है।