Uncategorized

अमेरिका में ट्रेडिंग शुरू होते ही 40% चढ़ गया इन्फोसिस का शेयर, दो बार रोकनी पड़ी ट्रेडिंग

अमेरिका में ट्रेडिंग शुरू होते ही 40% चढ़ गया इन्फोसिस का शेयर, दो बार रोकनी पड़ी ट्रेडिंग

Last Updated on दिसम्बर 20, 2025 14:56, अपराह्न by Khushi Verma

इन्फोसिस के अमेरिकी शेयर शुक्रवार को बाजार खुलते ही उछल पड़े। यह तेजी ऐसी थी कि न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज को दो बार ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप अरबों डॉलर बढ़ गया। जानिए क्या है पूरा मामला…

इन्फोसिस के अमेरिकी शेयरों में शुक्रवार को भारी तेजीआई।
 
नई दिल्ली: देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के अमेरिकी शेयरों में शुक्रवार को अचानक भारी तेजी आई। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) में ट्रेडिंग शुरू होते ही इन्फोसिस के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) कुछ ही मिनटों में 40 फीसदी उछलकर 30 डॉलर तक जा पहुंचे जो इसका 52 हफ्ते का टॉप है। इस अचानक तेजी से इन्फोसिस की मार्केट वैल्यू में अरबों डॉलर का इजाफा हो गया। इतनी बड़ी हलचल को देखकर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) को ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। गुरुवार को Infosys के ADRs लगभग $19.18 पर बंद हुए थे।कंपनी ने इस उछाल के पीछे किसी खास वजह से इनकार किया है। लेकिन कनाडा के एक अखबार, ‘द क्रॉनिकल जर्नल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सब एक अजीब सी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह सबकुछ एक अजीब तकनीकी गड़बड़ी से जुड़ा है, जिसमें टिकर मैपिंग की समस्या थी। इस उछाल से कुछ दिन पहले, Zacks Investment Research और MarketBeat जैसे कई बड़े फाइनेंशियल डेटा प्रोवाइडर्स ने गलती से Infosys के “INFY” टिकर को “American Noble Gas Inc.” के रूप में दिखाना शुरू कर दिया था।

रोकनी पड़ी ट्रेडिंग

रिपोर्ट के मुताबिक टिकर के नाम का यह गलत मेल स्वचालित ट्रेडिंग एल्गोरिदम को भ्रमित कर गया। ये सिस्टम ऐसे एसेट्स को ढूंढने के लिए बनाए गए हैं जो गलत कीमत पर हों या जिनमें अचानक तेजी आ रही हो। संभवतः, डेटा में इस गड़बड़ी को उन्होंने खरीदने का संकेत समझा। इससे एक फीडबैक लूप बन गया, जिससे कम ट्रेडिंग वॉल्यूम में कीमत को और बढ़ा दिया। इस कारण एक्सचेंज को दो बार ट्रेडिंग रोकनी पड़ी क्योंकि अस्थिरता बहुत बढ़ गई थी। यह सब ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत में ही शुरू हो गया था।

यह अचानक आई तेजी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। Infosys के ADRs आखिरकार $20.22 पर बंद हुए, जो $1.04 या 5.42% की बढ़ोतरी थी। इस दौरान कुल 118.7 मिलियन की भारी मात्रा में ट्रेडिंग हुई। कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में स्पष्ट किया कि ऐसी कोई भी महत्वपूर्ण घटना नहीं हुई है जिसे सेबी (SEBI) के नियमों के तहत बताने की आवश्यकता हो। इन्फोसिस के इस घटनाक्रम का असर विप्रो के ADRs पर भी पड़ा। विप्रो के ADRs 7% बढ़कर $3.06 पर बंद हुए, जबकि दिन के दौरान वे $3.09 के उच्च स्तर पर भी पहुंचे थे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top