Uncategorized

अमेरिकी ऑर्डर के दम पर भागा ये Solar Stock, 4 महीने में 80% की रिकवरी; रखें नजर

अमेरिकी ऑर्डर के दम पर भागा ये Solar Stock, 4 महीने में 80% की रिकवरी; रखें नजर

Last Updated on अगस्त 26, 2025 17:30, अपराह्न by Pawan

 

Solar Stock: सोलर स्पेस की दिग्गज कंपनी Waaree Energies को लेकर एक गुड न्यूज है. कंपनी की अमेरिकन सब्सिडियरी को 452MW के सोलर मॉड्यूल का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस खबर के कारण शेयर में करीब साढ़े चार फीसदी की तेजी है और यह 3290 रुपए (Waaree Energies Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 8.5% की तेजी आई है.

Waaree Energies Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Waaree Energies  की अमेरिकन सब्सिडियरी Waaree Solar Americas को एक एक बड़े कस्टमर से 452MW के सोलर मॉड्यूल का ऑर्डर मिला है. FY27 तक कंपनी को इस ऑर्डर को पूरा करना है.

Waaree Energies Order Book

कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. 30 जून 2025 के आधार पर इसका ऑर्डर बुक 25 GW है जो करीब 49000 करोड़ रुपए के करीब का बनता है. जबकि 100 GW का ऑर्डर पाइपलाइन में है. 41% ऑर्डर इंडिया से है और बाकी ओवरसीज प्रोजेक्ट्स हैं. Q1 में कंपनी का एक तिमाही रेवेन्यू इंटरनेशनल है जबकि दो तिहाई डोमेस्टिक रेवेन्यू रहा.

Waaree Energies को लेकर 5 प्रमुख बातें

    • 30 जून 2025 के आधार पर इसका ऑर्डर बुक 25 GW है.

 

    • मैनेजमेंट ने बताया कि 100 GW का ऑर्डर पाइपलाइन में है.

 

    • 41% ऑर्डर इंडिया से है और बाकी ओवरसीज प्रोजेक्ट्स हैं.

 

    • Waaree Energies की सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 15 GW है.

 

    • FY27 तक कंपनी की योजना 25.7 GW की सोलर मॉड्यूल कैपेसिटी पहुंचाने की है.

 

Waaree Energies Outlook

Waaree Energies सोलर मॉड्यूल यानी सोलर प्लेट बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी है जिसकी क्षमता 15 GW है. इसके अलावा कंपनी डायवर्सिफिकेशन के तहत सेल मैन्युफैक्चरिंग में भी है और यह क्षमता 5.4 GW है. FY27 तक कंपनी की योजना 25.7 GW की सोलर मॉड्यूल कैपेसिटी, 15.4 GW की सोलर सेल्स कैपेसिटी और 10 GW की इग्नॉट वेफर कैपेसिटी डेवलप करने की है.

Waaree Energies का डायवर्सिफिकेशन

इसके अलावा कंपनी ने Battery Energy Storage System, इन्वर्टर, ग्रीन हाइड्रोजन, रिन्यूएबल पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में भी डायवर्सिफाई किया है. FY27 तक 3.5 GWh तक की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम ऑपरेशनल करने की योजना है. FY26 में कंपनी की योजना  3 GW पर एनम की सालाना इन्वर्टर कैपेसिटी को भी ऑपरेशनल करने की योजना है. FY27 में 300 MW का हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर कैपेसिटी डेवलप करने का भी प्लान है. इसके अलावा कंपनी 170 MW के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर EGPIPLके साथ डिस्कशन में भी है.

4 महीने में 80% की रिकवरी

अक्टूबर 2024 में Waaree Energies का 1503 रुपए पर आईपीओ आया था. 2550 रुपए पर BSE पर लिस्टिंग हुई थी. नवंबर 2024 में शेयर ने 3740 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. फिर स्टॉक में करेक्शन की शुरुआत हुई और यह अप्रैल महीने में 1808 रुपए तक फिसला था. फिलहाल यह 80% के रिवर्सल के साथ 3290 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.

7.46 रीटेल निवेशकों ने लगाया है दांव

Waaree Energies का मार्केट कैप 95350 करोड़ रुपए है. रीटेल निवेशकों का यह टॉप फेवरेट में एक है. 746653 रीटेल निवेशकों ने कंपनी में 8.28% ओनरशिप रखते हैं. 21 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के पास कंपनी की 1.42% हिस्सेदारी है. जून तिमाही के आधार पर DII/FII की हिस्सेदारी 2.86%/2.68% है जो मार्च तिमाही में 2.46%/0.70%  थी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top