Uncategorized

अमेरिकी फेड ने भरी Sensex-Nifty में चाबी, निवेशकों ने कमाए ₹1.71 लाख करोड़

Last Updated on अगस्त 26, 2024 9:34, पूर्वाह्न by Pawan

Sensex-Nifty Green Starts: अधिकतर मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में शानदार रौनक दिख रही है और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में अच्छी तेजी है। फेडरल रिजर्व से सितंबर में ब्याज कटौती की उम्मीदों ने मार्केट में चाबी भरी है। फार्मा को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं। निफ्टी फार्मा में भी हल्की ही गिरावट है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.71 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 1.71 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 249.10 प्वाइंट्स यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 81,335.31 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 83.05 प्वाइंट्स यानी 0.33 फीसदी के उछाल के साथ 24,906.20 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 81,086.21 और निफ्टी 24,823.15 पर बंद हुआ था।

निवेशकों की दौलत में 1.71 लाख करोड़ रुपये का उछाल

एक कारोबारी दिन पहले यानी 23अगस्त 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,59,96,548.98 करोड़ रुपये था। आज यानी 26 अगस्त 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,61,67,862.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 1,71,313.9 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

Sensex के 22 शेयर ग्रीन जोन में

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 22 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक में है। वहीं दूसरी तरफ आईटीसी, एशियन पेंट और मारुति में सबसे तेज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

198 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर आज 2926 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 2116 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 645 में गिरावट का रुझान है और 165 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 198 शेयर एक साल के हाई और 9 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 155 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 63 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse 8

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top