Markets

इंडिया- यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट अंतिम दौर में, सस्ते में मिलेगी इंग्लैंड की स्टॉक व्हिस्की और जैगुआर लैंड रोवर

इंडिया- यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट अंतिम दौर में, सस्ते में मिलेगी इंग्लैंड की स्टॉक व्हिस्की और जैगुआर लैंड रोवर

Last Updated on मई 2, 2025 15:54, अपराह्न by

2

India-UK Free Trade Agreement : इंग्लैंड से सस्ती स्टॉक व्हिस्की (Stock Whiskey) औऱ जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) जैसी कार आने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। लंबे समय से दोनों देशों के बीच जिस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत चल रही है वो अंतिम दौर में पहुंच गया है। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी आवाज के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि इंडिया-UK FTA अंतिम चरण में है। UK के साथ FTA पर जल्द दस्तखत हो सकते हैं। दोनों देशों के बीच बातचीत अंतिम दौर में है और इस विकेंड उद्योग मंत्री फिर से UK जा सकते हैं।

इस करार के तहत दोनों देश एक-दूसरे के प्रोडक्ट पर ड्यूटी घटाएंगे। स्कॉच व्हीस्की जैसे UK के अल्कोहल पर इंपोर्ट ड्यूटी किस्तों में घटेगी। अभी UK की स्कॉच व्हीस्की औऱ वाईन पर 150 फीसदी तक इंपोर्ट ड्यूटी लगती है। दोनों देशों के बीच इस तरह के करार से Jaguar Land Rover जैसी UK की कार सस्ते में मिल सकेगी। अभी UK की कार पर 100 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी लगती है।

इसके अलावा डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और पेट्रोलियम पर भी इंपोर्ट ड्यूटी घटेगी। भारत से गारमेंट और फुटवियर का एक्सपोर्ट बढ़ेगा। UK भारत के गारमेंट और फुटवियर पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाएगा। UK में भारतीयों का पढ़ाई करना और नौकरी पाना आसान होगा। अभी भारत से UK 10.5 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट होता है। वही, UK से भारत में 7 बिलियन डॉलर का इंपोर्ट होता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top