Uncategorized

इस साल 195% उछल गया यह मल्टीबैगर स्टॉक, 2731% बढ़ा कंपनी का मुनाफा

Last Updated on अक्टूबर 9, 2024 16:38, अपराह्न by Pawan

 

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स के शेयरों में तूफानी तेजी है। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 705.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर रहे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 195 पर्सेंट की तेजी आई है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2731 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 845.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 142.10 रुपये है।

बढ़कर 45 करोड़ रुपये पहुंचा कंपनी का मुनाफा
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 45.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 79.4 पर्सेंट बढ़कर 461 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 257 करोड़ रुपये था। कंपनी की अदर इनकम में भी तेज उछाल देखने को मिला है। सितंबर 2024 तिमाही में ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स की अदर इनकम बढ़कर 11.8 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1.1 करोड़ रुपये थी। सितंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी को 1031 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिले हैं।

एक साल में 325% उछल गया शेयरों का भाव
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स के शेयर पिछले एक साल में 325 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर 2023 को 166.05 रुपये पर थे। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स के शेयर 9 अक्टूबर 2024 को 705.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 195 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 43 पर्सेंट के करीब चढ़ गए हैं। अगर पिछले 5 साल की बात करें तो ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स के शेयरों में 8677 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 8.04 रुपये से बढ़कर 700 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top