Uncategorized

इस स्टॉक ने 2024 में हर शेयर पर ₹8000 से अधिक मुनाफा दिया, आज रिकॉर्ड हाई पर

Last Updated on सितम्बर 17, 2024 10:19, पूर्वाह्न by Pawan

 

OFSS Share Price: आज ओरेकल फाइनेंशियल सर्विस सॉफ्टवेयर लिमिटेड के शेयर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। इस साल यह शेयर करीब तीन गुना रिटर्न दे चुका है। आज यह सुबह 9:50 बजे 12,606.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस साल यह हर शेयर पर करीब 8200 रुपये से अधिक का मुनाफा दे चुका है।

आज ओरेकल के शेयर 12250 रुपये पर खुले देखते ही देखते 12619 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। पिछले 5 सत्रों में इसने 11 फीसद से अधकिक उछाल दर्ज की है। जबकि, पिछले एक महीने में 15 पर्सेंट की बढ़त हासिल की है। अगर पिछले छह महीने के इसके प्रदर्शन की बात करें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक 46 पर्सेंट अधिक रिटर्न दे चुका है। एक साल में इसने करीब 195 पर्सेंट की उड़ान भरी है। इसका 52 हफ्ते का लो 3868.80 रुपये है।

बर्नस्टीन ने क्लाउड सेक्टर में पूंजी लगाने की चाह रखने वालों के लिए ऑरेकल को “टॉप इन्वेस्टमेंट आइडिया” के रूप में पहचाना है। फर्म कंपनी के भविष्य के बारे में आशावादी हैं। फर्म ने ऑरेकल के स्टॉक को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

विदेशी निवेशकों ने घटाई हिस्सेदारी

30 जून को समाप्त तिमाही तक इस कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग्स मार्च तिमाही के 72.75 पर्सेंट की तुलना में घटकर 72.71 पर्सेंट रह गई है। विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी भी 6.13 पर्सेंट से घटकर 5.10 पर्सेंट रह गई है। हालांकि, ओरेकल पर घरेलू संस्थागत निवेशक फिदा हैं। उनकी शेयर होल्डिंग 6.86 पर्सेंट से उछलकर 8.09 पर्सेंट हो गई है। इनमें अच्छी खासी भागीदारी म्युचुअल फंडों की है। मार्च तिमाही में इनकी हिस्सेदारी 6.07 फीसद थी जो जून तिमाही में बढ़कर 7.16 पर्सेंट हो गई है। अन्य के पास 14.10 पर्सेंट शेयर होल्डिंग है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top