Uncategorized

एक ऐलान से टाटा की इस कंपनी के हो गए वारे-न्यारे, 10% तक चढ़ गया शेयर, जानें कितना हुआ भाव

एक ऐलान से टाटा की इस कंपनी के हो गए वारे-न्यारे, 10% तक चढ़ गया शेयर, जानें कितना हुआ भाव

Last Updated on फ़रवरी 2, 2025 13:42, अपराह्न by Pawan

Trent :- शनिवार को टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयर रॉकेट हो गए। बजट में एक ऐलान के चलते इसके शेयर में तेजी आई। शनिवार को बजट 2025 के कारण शेयर मार्केट खुली थी और कारोबार हुआ था। इस दौरान शनिवार दोपहर करीब 12 बजे तक शेयर का भाव लगभग स्थिर रहा। इसके बाद इसके शेयर में 10 फीसदी तक की तेजी आ गई।

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का नाम ट्रेंट लिमिटेड है। रिटेल सेक्टर की इस कंपनी की शुरुआत 1998 में मुंबई में हुई थी। इस कंपनी के कई फैशन ब्रांड हैं। इनमें Westside, Zudio, Utsa, Samoh, Misbu और Star Bazaar शामिल हैं। कंपनी के 800 से ज्यादा स्टोर हैं।

क्या हुआ बजट में ऐसा ऐलान?

बजट में वित्त मंत्री ने सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री कर दी है। इससे लोगों को ज्यादा बचत होगी। इस ऐलान के साथ रिटेल सेक्टर झूम उठा और इसमें तेजी आई। इस वजह से ट्रेंट के शेयर रॉकेट हो गए। रिटेल सेक्टर को उम्मीद है कि लोगों के पास पैसा होने से वे ज्यादा खरीदारी कर पाएंगे।

कितना हुआ शेयर का भाव?

शुक्रवार को ट्रेंट का शेयर 5753.80 रुपये पर बंद हुआ था। कल शनिवार को यह बढ़त के साथ 5809.85 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 6270 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट आई। अंत में यह 7.45% की बढ़त के साथ 6182.35 रुपये पर बंद हुआ।

थम गई गिरावट

ट्रेंट के शेयर में पिछले काफी समय से गिरावट आ रही थी। पिछले महीने जनवरी में यह गिरावट ज्यादा रही। जनवरी में यह शेयर करीब 25 फीसदी तक गिर गया था। सितंबर तिमाही में कंपनी की रफ्तार काफी कम हो गई थी। इसकी वजह यह है कि कंपनी ने 25 स्टोर बंद कर दिए हैं। इनमें 16 जुडियो के और 9 वेस्टसाइड के थे।

कैसा रहा एक साल का रिटर्न?

पिछले एक साल में कंपनी का रिटर्न 100 फीसदी के करीब रहा है। हालांकि पिछले कुछ समय में शेयर में गिरावट के चलते कुल रिटर्न कम हुआ है। एक साल पहले इसके शेयर की कीमत 3126 रुपये थी। अब 6182 रुपये है। ऐसे में इसने एक साल में निवेशकों को करीब 98 फीसदी रिटर्न दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top