Uncategorized

एक साल में 4100% उछल गया यह शेयर, अब कंपनी 5 टुकड़ों में बांट रही है शेयर

एक छोटी कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 3259 रुपये पर पहुंच गए हैं। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। कंपनी के शेयर एक साल से भी कम में 4100 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। बोंडाडा इंजीनियरिंग अब अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) करने जा रही है। कंपनी ने शेयरों के बंटवारे की रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है।

5 टुकड़ों में शेयर बांट रही है कंपनी
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) अपने शेयरों को 5 टुकड़ों में बांट रही है। कंपनी अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयर में बांट रही है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 2 सितंबर 2024 फिक्स की है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3259 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 142.50 रुपये है।

एक साल पहले 75 रुपये में आया था कंपनी का IPO
बोंडाडा इंजीनियरिंग का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 18 अगस्त 2023 को खुला था और यह 22 अगस्त तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 75 रुपये था। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 30 अगस्त 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 142.50 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 20 अगस्त 2024 को 3259 रुपये पर पहुंच गए हैं। 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 4100 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।

112 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 100.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, अदर्स कैटेगरी में 115.46 गुना दांव लगा था।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top