Uncategorized

एक हफ्ते में चांदी ₹27,771 और सोना ₹6177 महंगा हुआ: 2025 में FII ने रिकॉर्ड ₹1.58 लाख करोड़ निकाले, PNB के साथ ₹2,434 करोड़ का लोन फ्रॉड

एक हफ्ते में चांदी ₹27,771 और सोना ₹6177 महंगा हुआ:  2025 में FII ने रिकॉर्ड ₹1.58 लाख करोड़ निकाले, PNB के साथ ₹2,434 करोड़ का लोन फ्रॉड

Last Updated on दिसम्बर 28, 2025 20:40, अपराह्न by Pawan

कल की बड़ी खबर विदेशी-निवेशकों से जुड़ी रही। भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2025 विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली के लिहाज से अब तक का सबसे खराब साल साबित हुआ है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस साल भारतीय इक्विटी मार्केट से करीब 1.58 लाख करोड़ रुपए निकाले हैं।

 

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. 2025 में शेयर बाजार से विदेशी-निवेशकों का सबसे बड़ा एग्जिट: रिकॉर्ड ₹1.58 लाख करोड़ निकाले; 2026 में FII की वापसी की उम्मीद

भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2025 विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली के लिहाज से अब तक का सबसे खराब साल साबित हुआ है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस साल भारतीय इक्विटी मार्केट से करीब 1.58 लाख करोड़ रुपए निकाल लिए हैं।

यह भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी निकासी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव और भारत में ऊंची वैल्यूएशन के कारण निवेशकों ने अपना पैसा निकाला है, हालांकि अब उम्मीदें 2026 पर टिकी हैं।

2. एक हफ्ते में चांदी ₹27,771 महंगी हुई: 1 किलो का भाव ₹2.28 लाख पहुंचा, इस साल 165% चढ़ा दाम; हफ्तेभर में सोना ₹6,177 महंगा हुआ

चांदी की कीमत में लगातार पांचवे हफ्ते तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 19 दिसंबर को एक किलो चांदी की कीमत 2,00,336 रुपए थी, जो एक हफ्ते में 27,771 रुपए बढ़कर 26 दिसंबर को 2,28,107 रुपए/kg पर पहुंच गई है। इस हफ्ते चांदी ने लगातार चार दिन ऑल टाइम हाई बनाया और हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को 9,124 रुपए चढ़कर बंद हुआ।

इधर, सोने में भी तेजी रही। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 19 दिसंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,31,779 रुपए का था। एक हफ्ते में 6,177 रुपए महंगा होकर शुक्रवार, 26 दिसंबर को 1,37,956 रुपए पर पहुंच गया। ये सोने का सबसे ऊंची कीमत है।

3. पर्सनल लोन एप्स पर डेटा चोरी और हैरेसमेंट का खतरा: कॉन्टैक्ट-लोकेशन का एक्सेस मांगे तो सावधान हो जाएं; डेटा के गलत इस्तेमाल पर क्या करें?

ऑनलाइन पर्सनल लोन लेना आजकल बहुत आसान हो गया है। बस पैन, आधार और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करो और कुछ ही मिनटों में पैसा खाते में आ जाता है। यह सुविधा जितनी आसान दिखती है, उतनी ही जोखिम भरी भी हो सकती है।

दरअसल, लोन के लिए अप्लाई करते समय आप केवल अपनी कमाई की जानकारी नहीं देते, बल्कि अपनी पहचान, खर्च करने की आदतें और कई बार अपने निजी कॉन्टैक्ट्स तक का एक्सेस भी अनजाने में एप्सको दे देते हैं।

4. PNB के साथ ₹2,434 करोड़ का लोन फ्रॉड: श्री ग्रुप की दो कंपनियों- इक्विपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस पर आरोप; बैंक ने कहा- रिकवरी हो चुकी

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बाद अब दो फाइनेंस कंपनियों ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ लोन फ्रॉड किया है। पब्लिक सेक्टर बैंक (PNB) ने बताया कि श्री ग्रुप की दो कंपनियों श्री (SREI) इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (SEFL) और श्री इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (SIFL) के पूर्व प्रमोटर्स ने उसके साथ 2,434 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।

PNB ने बैंकिंग रेगुलेटर रिजर्व बैंक (RBI) को इसकी जानकारी दी है। शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ने बताया कि SEFL के पूर्व प्रमोटर्स ने 1,240.94 करोड़ रुपए और SIFL ने 1,193.06 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया है।

5. ₹24,000 की मंथली SIP से बनेंगे ₹6 करोड़: 22 साल तक करना होगा निवेश; सालाना 10% बढ़ानी होगी SIP की रकम

रिटायरमेंट के लिए सही प्लानिंग और निवेश में अनुशासन हो, तो करोड़ों का फंड बनाना मुश्किल नहीं है। अगर आपकी उम्र 34 साल है और आप अगले 22 सालों के लिए हर महीने 24,000 रुपए की SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू करते हैं, तो आप 6 करोड़ रुपए तक का कॉर्पस यानी फंड तैयार कर सकते हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिर्फ निवेश करना काफी नहीं है, बल्कि हर साल निवेश की रकम को थोड़ा बढ़ाना और पोर्टफोलियो में इक्विटी के साथ गोल्ड को शामिल करना भी जरूरी है।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शुक्रवार के सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top