Uncategorized

एनर्जी कंपनी के प्रॉफिट में बंपर उछाल, शेयर में हलचल, एक्सपर्ट बोले-बढ़ेगा भाव

Last Updated on अक्टूबर 10, 2024 20:00, अपराह्न by Pawan

 

IREDA Q2 FY25 result: एनर्जी सेक्टर की कंपनी भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में तगड़ा उछाल आया है। इस बीच गुरुवार को इरेडा के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर 1.12% बढ़कर 233.75 रुपये पर पहुंच गया। जुलाई 2024 में शेयर 310 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। वहीं, शेयर नवंबर 2023 में 49.99 रुपये पर था। बिजनेस टुडे से घरेलू ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्च हेड शिजू कूथुपालक्कल ने कहा कि शेयर 215 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 275 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीद सकते हैं। बता दें कि बीएसई और एनएसई ने इरेडा की सिक्योरिटीज को दीर्घकालिक एएसएम (अतिरिक्त निगरानी उपाय) ढांचे के तहत रखा है।

कैसे रहे इरेडा के नतीजे

बीते सितंबर तिमाही में इरेडा का मुनाफा 387.75 करोड़ रुपये था जो कि एक साल पहले की अवधि में 284.73 करोड़ रुपये से 36.18 प्रतिशत अधिक है। सितंबर तिमाही के दौरान इरेडा के परिचालन से राजस्व 1,629.55 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में दर्ज 176.63 करोड़ रुपये के मुकाबले 38.49 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 52.31 प्रतिशत बढ़कर 546.8 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 359 करोड़ रुपये थी।

इरेडा के लोन बुक की डिटेल

हाल ही में सरकार की हिस्सेदारी वाली कंपनी इरेडा ने बताया था कि सरकार संस्थागत शेयर बिक्री के माध्यम से कंपनी में 7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। बता दें कि इरेडा की ऋण स्वीकृतियां सालाना आधार पर 303 प्रतिशत बढ़कर 17,860 करोड़ रुपये हो गईं। कंपनी के ऋण वितरण में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई जो सितंबर 2023 में दर्ज 6,273 करोड़ रुपये से 56 प्रतिशत बढ़कर 9,787 करोड़ रुपये हो गई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top