Uncategorized

एल्सिड इन्वेस्टमेंट बना सबसे महंगा शेयर, MRF को पीछे छोड़ा

Last Updated on अक्टूबर 30, 2024 9:24, पूर्वाह्न by Pawan

एल्सिड इन्वेस्टमेंट अब सबसे महंगा शेयर बन गया है। कम चर्चित इस फर्म का शेयर मंगलवार को 2,36,250 रुपये पर बंद हुआ जिससे कंपनी का मूल्यांकन 4,725 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह टायर दिग्गज एमआरएफ से भी आगे निकल गया है। एमआरएफ का शेयर 122,577 रुपये पर बंद हुआ।

एल्सिड का शेयर पिछले एक साल से 3.21 रुपये पर स्थिर था और इसमें मुश्किल से ही कोई खरीदार या बिकवाल दिखता था। होल्डिंग कंपनियों (होल्डको) के शेयर की उचित कीमत की खोज के प्रयास में इस सप्ताह शेयर बाजारों ने विशेष कॉल ऑक्शन किया था।

इसके बाद से कंपनी के शेयर भाव में 73,600 गुना की तेजी आई। एशियन पेंट्स में कई ‘प्रमोटर’ इकाइयों में से एल्सिड इन्वेस्टमेंट को एक के तौर पर बताया गया है। देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी में इसकी 2.95 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू करीब 8,500 करोड़ रुपये है। एल्सिड की प्रति शेयर बुक वैल्यू 5,84,225 रुपये है।

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top