Uncategorized

ऑर्डर के दम पर 4% से ज्यादा उछला ये Power Stock, 6 महीने में 122% का दमदार रिटर्न

Last Updated on नवम्बर 28, 2024 15:24, अपराह्न by Pawan

 

Power Stocks: मल्टीबैगर पावर कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power systems) के लिए गुड न्यूज है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, पावर कंपनी को UREDA से एक बड़ा सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट हासिल हुआ है. सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट मिलने की खबर से कंपनी के शेयर में तेजी आई है. NSE पर शेयर 4.2 फीसदी बढ़कर 184 रुपये पर पहुंच गया. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stocks) है. 6 महीने में स्टॉक ने 120% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Servotech Power systems Order: 30.2 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक,  सर्वोटेक पावर सिस्टम्स को UREDA से 5.6 MW ऑन-ग्रिड सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 30.2 करोड़ रुपये है. समझौते के तहत, सर्वोटेक उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर ऑन-ग्रिड रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्रों की डिजाइनिंग, सप्लाई, इंस्टॉल, टेस्ट और संचालन करेगी.

इस प्रोजेक्ट में नेट मीटरिंग और 1 किलोवाट से 1500 किलोवाट तक की स्थापना के लिए 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी और मेंटेनेंस भी शामिल है. उत्तराखंड की रिन्युएबल एनर्जी पहल के तहत इन प्रतिष्ठानों को सरकारी कार्यालयों, कॉलेजों, अस्पतालों और अन्य संस्थानों में लगाया जाएगा, जिसका उद्देश्य डीकार्बोनाइजेशन और एनर्जी सिक्योरिटी है.

Servotech Power systems Share

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power systems) की स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 5.76%, एक महीने में 8.58% और 3 महीने में 26.79% तक बढ़ा है. जबकि बीते 6 महीने में स्टॉक ने 120% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस साल शेयर में अब तक 136% की तेजी आई है. पिछले 1 साल में शेयर का रिटर्न 138% और बीते 5 साल में 7,146% रहा.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top