Uncategorized

ओरिएंट सीमेंट की 72.8% हिस्सेदारी खरीदेगी अंबुजा सीमेंट: CCI ने अप्रूवल दिया; अडानी ग्रुप ने ₹8,100 करोड़ का एग्रीमेंट किया था

ओरिएंट सीमेंट की 72.8% हिस्सेदारी खरीदेगी अंबुजा सीमेंट:  CCI ने अप्रूवल दिया; अडानी ग्रुप ने ₹8,100 करोड़ का एग्रीमेंट किया था

Last Updated on मार्च 5, 2025 10:29, पूर्वाह्न by Pawan

 

अंबुजा सीमेंट बिरला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट में 72.8% स्टेक खरीदेगा। कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने मंगलवार (4 मार्च) को इसकी मंजूरी दी है।

 

अक्टूबर 2024 में अडानी ग्रुप ने ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड के साथ 8,100 करोड़ रुपए का बाइंडिंग एग्रीमेंट किया था। ओरिएंट सीमेंट में स्टेक खरीदने के बाद अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट का प्रोडक्शन सालाना 16.6 मिलियन टन बढ़ जाएगा।

खरीदने की प्रक्रिया दो चरणों में की जाएगी। अंबुजा सीमेंट्स शुरुआत में ओरिएंट सीमेंट की 46.80% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसमें प्रमोटर्स की 37.90% हिस्सेदारी और 8.90% की पब्लिक होल्डिंग शामिल है।

अंबुजा के देश भर में 22 सीमेंट प्लांट अडाणी ग्रुप की अंबुजा के देश भर में 22 इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट हैं। इसके साथ कंपनी के पास 10 बल्क सीमेंट टर्मिनल और 21 ग्राइंडिंग यूनिट्स हैं। वहीं ओरिएंट सीमेंट के तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। कंपनी का 10 राज्यों में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है।

अंबुजा सीमेंट का तीसरी तिमाही में ₹1,758 करोड़ प्रॉफिट अंबुजा सीमेंट को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 1,758 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ था। दूसरी तिमाही में ये 501 करोड़ रुपए था। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो अक्टूबर दिसंबर तिमाही में यह 4,850 करोड़ रुपए रहा। जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4,213 करोड़ रुपए था।

जून 2022 में अडाणी ग्रुप ने अंबुजा और ACC सीमेंट को खरीदा अडाणी ग्रुप ने जून 2022 में 10.5 बिलियन डॉलर में अंबुजा सीमेंट और ACC सीमेंट को खरीदा था। वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत में गौतम अडाणी के परिवार ने अंबुजा सीमेंट में 8,339 करोड़ रुपए निवेश किया है। इस निवेश के बाद सीमेंट बनाने वाली कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 70.3% हो गई है। अंबुजा सीमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी थी।

अधिग्रहण के बाद अडाणी फैमिली ने 18 अक्टूबर 2022 में वारंट के माध्यम से अंबुजा सीमेंट्स में 5,000 करोड़ रुपए का निवेश किया था। वहीं, 28 मार्च 2024 को अडाणी फैमिली ने 6,661 करोड़ रुपए का निवेश किया था, तब उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 3.6% बढ़कर 66.7% हो गई थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top