Last Updated on दिसम्बर 26, 2025 7:47, पूर्वाह्न by Khushi Verma
कल की सबसे बड़ी खबर ऑनलाइन राइड से जुड़ी रही। सरकार ने मोटर व्हीकल एग्रीगेटर्स गाइडलाइंस, 2025 में बदलाव किए हैं। नए बदलाओं के तहत जल्द ही आपको कैब से राइड बुक करने के लिए ओला, उबर और रैपिडो जैसे एप में सेम जेंडर का ड्राइवर चुनने का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही ट्रिप पूरी होने के बाद ड्राइवर को टिप भी दे सकेंगे। इस टिप की पूरी रकम ड्राइवर को ही मिलेगी।
वहीं, रेलवे आज से हर किलोमीटर के लिए 2 पैसा ज्यादा किराया वसूलेगी। हालांकि अगर आपने पहले से टिकट बुक कर लिया है और यात्रा 26 दिसंबर के बाद भी कर रहे हैं तो आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चेक क्लियरेंस को तेज करने वाली फेज 2 स्कीम को टाल दिया है। यह स्कीम 3 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली थी। इस फेज में बैंकों को चेक की इमेज मिलने के 3 घंटे में अप्रूवल या रिजेक्ट करना था। अब इसे आगे की तारीख तक टाल दिया गया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- ट्रेन का बढ़ा हुआ किराया आज से लागू होगा।
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- सोना-चांदी के दाम नए हाई पर पहुंच सकते हैं।
- क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो IPO के ड्राफ्ट पेपर फाइल करेगी।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. ओला-उबर में महिलाएं चुन सकेंगी फीमेल ड्राइवर: एप में जेंडर चॉइस ऑप्शन जरूरी, ड्राइवर को टिप भी दे सकेंगे; नई गाइडलाइंस जारी

जल्द ही आपको कैब से राइड बुक करने के लिए ओला, उबर और रैपिडो जैसे एप में सेम जेंडर का ड्राइवर चुनने का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही ट्रिप पूरी होने के बाद ड्राइवर को टिप भी दे सकेंगे। इस टिप की पूरी रकम ड्राइवर को ही मिलेगी।
इन नियमों का का मकसद पैसेंजर्स की सेफ्टी बढ़ाना है। खासतौर पर महिला पैसेंजर्स के लिए फीमेल ड्राइवर चुनने की सुविधा होगी। सरकार ने मोटर व्हीकल एग्रीगेटर्स गाइडलाइंस, 2025 में बदलाव किए हैं। राज्यों को इसे लागू करने के लिए कहा गया है।
2. पहले से बुक ट्रेन टिकट पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा: बढ़ा हुआ किराया कल से लागू; हर किलोमीटर पर 1-2 पैसे ज्यादा लगेंगे

रेलवे ने साफ किया है कि उन यात्रियों को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा, जिन्होंने 26 दिसंबर के पहले टिकट बुक कर लिया है, भले ही वे इस तारीख के बाद यात्रा करेंगे। 21 दिसंबर को रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा के लिए 26 दिसंबर से किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
मीडिया से बात करते हुए रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (I&P) दिलीप कुमार ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा, 26 दिसंबर या उसके बाद TTE यात्रा के दौरान ट्रेन या स्टेशन पर जो टिकट बनाएंगे, उस पर बढ़ा हुआ किराया लगेगा
3. RBI ने 3 घंटे में चेक क्लीयरेंस का नियम टाला: 3 जनवरी से लागू होना था; अब सुबह 9 से शाम 7 बजे तक होगी प्रोसेसिंग
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चेक क्लियरेंस को तेज करने वाली फेज 2 स्कीम को पोस्टपोन कर दिया है। यह स्कीम 3 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली थी। इस फेज में बैंकों को चेक की इमेज मिलने के 3 घंटे में अप्रूवल या रिजेक्ट करना था। अब इसे आगे की तारीख तक टाल दिया गया है।
RBI ने 24 दिसंबर को सर्कुलर जारी कर कहा कि फेज 2 को आगे टाल दिया गया है। फेज 1 ही चलता रहेगा। चेक प्रेजेंटेशन विंडो (चेक जमा करने का समय) सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी। वहीं, बैंक सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे के बीच चेक को कंफर्म या रिजेक्ट कर सकेंगे।
4. अब आप टोल कलेक्शन से भी मुनाफा कमा सकेंगे: NHAI के राजमार्ग ट्रस्ट को सेबी की मंजूरी; निवेश पर मिल सकता है 10% तक रिटर्न

अब आप देश के नेशनल हाईवे में पैसा लगाकर मुनाफा कमा सकेंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की नई पहल ‘राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट’ (RIIT) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल गई है। यह स्कीम आम लोगों को नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट करने का मौका देगी, जहां रिटेल और घरेलू इन्वेस्टर्स सीधे हिस्सा ले सकेंगे।
जिस तरह आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं, उसी तरह अब आप सड़कों में पैसा लगा पाएंगे और गाड़ियों से वसूले जाने वाले टोल टैक्स की कमाई में आपको हिस्सा मिलेगा। ये स्कीम भारत के अन्य इनविट स्कीम्स की तरह 10% तक रिटर्न दे सकती है।
5. अडाणी ग्रुप ने 2023 से 33 कंपनियों को खरीदा: हिंडनबर्ग आरोपों के बीच ₹86,000 करोड़ की डील पूरी कीं; पोर्ट्स में सबसे ज्यादा ₹28,145 करोड़ निवेश

अडाणी ग्रुप ने जनवरी 2023 से अब तक 86,000 करोड़ रुपए की 33 एक्विजिशन पूरी की हैं। यानी 33 कंपनियों या प्रोजेक्ट्स को खरीदा है। इसमें मुख्य रूप से पोर्ट्स, सीमेंट और पावर सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश हुआ है।
ग्रुप ने ये डील्स ऐसे समय में पूरी की हैं, जब 2023 की शुरुआत में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से ग्रुप को बड़ा झटका लगा, ग्रुप की कंपनियों पर मार्केट में विश्वास कम हुआ।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अकाउंटिंग में खामी और स्टॉक मैनिपुलेशन से जुड़े बड़े आरोप लगाए गए थे। ग्रुप आरोपों को खारिज करता रहा और इसी साल 18 सितंबर को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने आरोपों को खारिज करते हुए ग्रुप को क्लीनचिट दे दी।
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल ट्रेडिंग बंद थी तो 24 जनवरी के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

