Last Updated on दिसम्बर 22, 2025 7:43, पूर्वाह्न by Khushi Verma
China: चीन की एक ऑटोमोटिव कंपनी ‘झेजियांग गुओशेंग’ ने अपने कर्मचारियों को एक जबरदस्त तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने पुराने और कुशल स्टाफ को अपनी कंपनी में बनाए रखने के लिए 18 फ्लैट गिफ्ट करने का ऐलान किया है, जिनमें से एक-एक फ्लैट की कीमत 1.3 करोड़ से 1.5 करोड़ रुपये के बीच है। कंपनी का मानना है कि कुशल कर्मचारियों को साथ बनाए रखने के लिए यह सबसे बेहतरीन निवेश है।
3 साल में मिलेंगे 18 आलीशान घर
कंपनी के जनरल मैनेजर वांग जियायुआन ने इस महत्वाकांक्षी योजना का रोडमैप शेयर किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल 5 फ्लैट दिए जा चुके हैं, अगले साल 8 और दिए जाएंगे। ये घर 1,000 से 1,600 स्क्वायर फीट के हैं और कंपनी के ऑफिस से मात्र 5 किमी की दूरी पर स्थित हैं। यह ऑफर उन टेक्निकल और मैनेजमेंट स्टाफ के लिए है जिन्हें नए लोग तुरंत रिप्लेस नहीं कर सकते। यानी सीनियर लेवल के ऐसे लोग जो कंपनी में काफी अहम भूमिका निभाते हैं, वो कंपनी न छोड़े इसीलिए उन्हें आकर्षित करने के लिए ये फैसला लिया गया है।
घर पाने के लिए ये है जरूरी शर्तें
कंपनी ने यह घर तोहफे में देने के साथ ही कुछ नियम भी तय किए हैं ताकि कर्मचारी लंबे समय तक जुड़े रहें। फ्लैट मिलने के बाद कर्मचारी को कम से कम 5 साल तक कंपनी में सेवा देनी होगी, तभी मालिकाना हक ट्रांसफर होगा। फ्लैट की पूरी कीमत कंपनी चुका रही है, कर्मचारियों को केवल घर की सजावट का खर्च देना होगा। कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी जोड़े (Husband-Wife) को एक बड़ा 1,550 स्क्वायर फीट का घर दिया गया है।
कंपनी को क्या होगा फायदा?
मैनेजर वांग का कहना है कि यह कदम कंपनी की लागत कम करने और गुणवत्ता सुधारने की रणनीति का हिस्सा है। हाई-स्किल वाले काम नए ग्रेजुएट तुरंत नहीं सीख सकते, इसलिए पुराने स्टाफ को रोकना जरूरी है। कंपनी का मानना है कि अगर ये कर्मचारी लगन से काम करें, तो वे अपनी कार्यकुशलता से कंपनी को सालाना करोड़ों की बचत करवा सकते हैं। इस साल घर पाने वालों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने छोटे पद से शुरुआत कर मैनेजमेंट तक का सफर तय किया।
कॉर्पोरेट जगत में हो रही खूब चर्चा
मार्केट के हिसाब से इन घरों की कीमत काफी ज्यादा है, लेकिन कंपनी ने भविष्य को देखते हुए पहले ही सभी 18 फ्लैट खरीद लिए हैं। चीन के सोशल मीडिया पर इस पहल की काफी तारीफ हो रही है और इसे एंप्लॉई वेलफेयर का एक बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।