Last Updated on दिसम्बर 12, 2025 14:52, अपराह्न by Khushi Verma
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में एक बड़ी ब्लॉक डील के तहत करोड़ों शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई है। कंपनी का शेयर कल 999.55 रुपये पर बंद हुआ था जबकि ब्लॉक डील 970 रुपये पर हुई। किसने बेचे घाटे में शेयर?
शेयर की चाल
अडानी ग्रीन के प्रमोटरों के पास कंपनी में 62.4% हिस्सेदारी है, जबकि 37.6% हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। पिछले एक साल में शेयर में 17.85% की बड़ी गिरावट आई है। इस साल इसमें 4.5% गिरावट आई है जबकि पिछले छह महीनों में इसमें 3.34% गिरावट आई है। हालांकि पिछले तीन महीनों का रेकॉर्ड देखें तो इसमें रिकवरी की एक झलक दिखी है और यह 5.93% उछला है। लेकिन पिछले एक महीने में इसमें 5.72% की तेज गिरावट आई है।