Uncategorized

गौतम अडानी की कंपनी में घाटे में बेच दिए करोड़ों शेयर! आखिर किसने की यह ब्लॉक डील?

गौतम अडानी की कंपनी में घाटे में बेच दिए करोड़ों शेयर! आखिर किसने की यह ब्लॉक डील?

Last Updated on दिसम्बर 12, 2025 14:52, अपराह्न by Khushi Verma

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में एक बड़ी ब्लॉक डील के तहत करोड़ों शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई है। कंपनी का शेयर कल 999.55 रुपये पर बंद हुआ था जबकि ब्लॉक डील 970 रुपये पर हुई। किसने बेचे घाटे में शेयर?

गौतम अडानी (फाइल फोटो)
 
नई दिल्ली: अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस की एनर्जी कंपनी टोटलएनर्जीज ने अडानी ग्रीन में अपनी 1.4% हिस्सेदारी बेची है जिसकी कीमत 2,178 करोड़ रुपये थी। खबरों के मुताबिक कंपनी के 2.24 करोड़ शेयर 970 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे-बेचे गए। इस ब्लॉक डील के बाद बीएसई पर अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1027.70 रुपये तक पहुंच गया।अडानी ग्रीन का शेयर पिछले सत्र में 999.55 रुपये पर बंद हुआ था और आज 1010.35 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1027.70 रुपये तक ऊपर और 1005 रुपये तक नीचे गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,250 रुपये और न्यूनतम स्तर 758 रुपये है। एक्सचेंज वेबसाइटों पर उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार टोटलएनर्जीज की 2 सहायक कंपनियों टोटलएनर्जीज रिन्यूएबल्स इंडियन ओशन लिमिटेड और टोटलएनर्जीज सोलर विंड इंडियन ओशन लिमिटेड की अडानी ग्रीन में क्रमशः 15.58% और 3.41% हिस्सेदारी है।

शेयर की चाल

अडानी ग्रीन के प्रमोटरों के पास कंपनी में 62.4% हिस्सेदारी है, जबकि 37.6% हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। पिछले एक साल में शेयर में 17.85% की बड़ी गिरावट आई है। इस साल इसमें 4.5% गिरावट आई है जबकि पिछले छह महीनों में इसमें 3.34% गिरावट आई है। हालांकि पिछले तीन महीनों का रेकॉर्ड देखें तो इसमें रिकवरी की एक झलक दिखी है और यह 5.93% उछला है। लेकिन पिछले एक महीने में इसमें 5.72% की तेज गिरावट आई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top