Uncategorized

घाटे से जबरदस्त मुनाफे में आई ये कंपनी, शेयर ने बजाया डंका; निवेशकों को मिलेगा बोनस शेयर का तोहफा | Zee Business

घाटे से जबरदस्त मुनाफे में आई ये कंपनी, शेयर ने बजाया डंका; निवेशकों को मिलेगा बोनस शेयर का तोहफा | Zee Business

Last Updated on मई 2, 2025 15:51, अपराह्न by

 

VMart Share Price: डाइवर्सिफाइड रिटेल सेक्टर कीवैल्यू रिटेल चेन V-Mart Retail ने मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने पिछली तिमाही की तुलना में प्रॉफिट में ज़बरदस्त रिकवरी दिखाई है. हालांकि, इसके रेवेन्यू में गिरावट आई है, लेकिन खास बात यह रही कि कंपनी ने एक बोनस शेयर का ऐलान भी किया है, जिसके बाद इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखाई दी.

कैसे हैं V-Mart Retail के नतीजे?

कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹78,008 लाख रहा है, ये Q3 FY25 में ₹1,02,673 लाख था, यानी कि सालाना आधार पर लगभग 24% की गिरावट आई है. कंपनी की कुल आय ₹78,241 लाख रही है. कुल खर्च ₹78,370 लाख रहा है. टैक्स से पहले प्रॉफिट (Exceptional item मिलाकर) ₹2,289 लाख पर रहा है. वहीं, टैक्स के बाद प्रॉफिट ₹1,851 लाख पर है. अगर पिछले साल की इस तिमाही का आंकड़ा देखें तो ₹7,163 लाख का प्रॉफिट हुआ था. FY25 पूरे वर्ष का प्रॉफिट ₹4,396 लाख पर रहा है (FY24 में ₹13,050 लाख का घाटा था).

Q4 में स्टॉक खरीद ₹69,059 लाख रही, जबकि इन्वेंट्री एडजस्टमेंट से ₹16,868 लाख की राहत मिली. कर्मचारी खर्च ₹9,744 लाख और वित्त लागत ₹1,740 लाख रही. अन्य खर्चों में थोड़ी कटौती दिखी, लेकिन डिप्रिशिएशन घटकर ₹5,436 लाख हो गया. Q4 में कंपनी को ₹2,418 लाख की एक्सेप्शनेल गेन हुई है, जिससे घाटे से उबरकर प्रॉफिट में लौटने में मदद मिली.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top