Uncategorized

चांदी पहली बार 2 लाख रुपए के पार हुई: इंश्योरेंस सेक्टर में 100% विदेशी निवेश को मंजूरी; पेंशन का पूरा ₹8 लाख एक बार में निकाल सकेंगे

चांदी पहली बार 2 लाख रुपए के पार हुई:  इंश्योरेंस सेक्टर में 100% विदेशी निवेश को मंजूरी; पेंशन का पूरा ₹8 लाख एक बार में निकाल सकेंगे

Last Updated on दिसम्बर 18, 2025 10:12, पूर्वाह्न by Pawan

 

कल की सबसे बड़ी खबर चांदी की कीमत में उछाल की रही। यह 17 दिसंबर को पहली बार 2 लाख रुपए प्रति किलो के पार निकली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सुबह एक किलो चांदी 2,00,750 रुपए पर थी।

 

उधर, संसद ने इंश्योरेंस सेक्टर में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) यानी विदेशी निवेश की सीमा 74% से बढ़ाकर 100% करने वाला बिल पास कर दिया। लोकसभा ने इसे एक दिन पहले पास किया था। इस बदलाव से विदेशी कंपनियां भारत में इंश्योरेंस कंपनियों की पूरी मालिक बन सकेंगी।

वहीं, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के एग्जिट और विड्रॉल नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। अपडेटेड नियमों के मुताबिक, अगर NPS में कुल जमा 8 लाख रुपए या उससे कम है, तो आप अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं। पहले ये लिमिट 5 लाख रुपए थी।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • सोने-चांदी के दाम नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच सकते हैं।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. NPS में ₹8 लाख जमा तो पूरा निकाल सकेंगे: पहले 5 लाख तक ही निकाल सकते थे, जमा करने की उम्र भी 75 से 85 की

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के एग्जिट और विड्रॉल नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। अपडेटेड नियमों के मुताबिक, अगर NPS में कुल जमा 8 लाख रुपए या उससे कम है, तो आप अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं। पहले ये लिमिट 5 लाख रुपए थी।

वहीं, गैर सरकारी कर्मचारियों के लिए जमा का सिर्फ 20% हिस्सा एन्युटी खरीदने में लगाना जरूरी रह गया है, पहले ये 40% था। यानी अब वे 80% तक लंपसम निकाल सकते हैं। पहले NPS से पूरी तरह बाहर निकलने की उम्र 75 साल थी, अब इसे बढ़ाकर 85 साल कर दिया गया है।

2. संसद ने इंश्योरेंस-सेक्टर में 100% FDI वाला बिल पास किया:अब विदेशी कंपनियां पूरी तरह मालिक बन सकेंगी; प्रीमियम सस्ता होने की उम्मीद

संसद ने इंश्योरेंस सेक्टर में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) यानी विदेशी निवेश की सीमा 74% से बढ़ाकर 100% करने वाला बिल पास कर दिया है। ‘सबका इंश्योरेंस सबकी रक्षा (इंश्योरेंस कानून संशोधन) बिल, 2025’ को राज्यसभा ने बुधवार को वॉइस वोट से मंजूरी दी।

वहीं लोकसभा ने इसे एक दिन पहले पास किया था। इस बदलाव से विदेशी कंपनियां भारत में इंश्योरेंस कंपनियों की पूरी मालिक बन सकेंगी। जिससे सेक्टर में ज्यादा पूंजी आएगी और इंश्योरेंस कवरेज बढ़ेगा।

3. CNG और घरेलू PNG 1 जनवरी से सस्ती होगी: कंज्यूमर्स को हर यूनिट पर 2 से 3 रुपए की बचत; गैस रेगुलेटरी बोर्ड ने ट्रांसपोर्टेशन चार्ज घटाए

देश भर के कंज्यूमर्स को जल्द CNG और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) सस्ती मिलेगी। पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने गैस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज को कम करने और सरल बनाने का ऐलान किया है, जो 1 जनवरी 2026 से लागू होगा।

PNGRB मेंबर एके तिवारी ने कहा कि नए यूनिफाइड टैरिफ स्ट्रक्चर से अलग अलग राज्यों के कंज्यूमर्स को ₹2-3 प्रति यूनिट बचत होगी, जो स्टेट और टैक्स पर निर्भर करेगी।

4. चांदी पहली बार ₹2 लाख प्रति किलो के पार: 1 से 2 लाख होने में 9 महीने लगे, ₹50 हजार से ₹1 लाख 14 साल में पहुंची थी

चांदी आज यानी 17 दिसंबर को पहली बार 2 लाख रुपए प्रति किलो के पार निकली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सुबह एक किलो चांदी 2,00,750 रुपए पर ओपन। हालांकि इसके बाद इसकी कीमत में थोड़ी गिरावट आई और ये 7,664 रुपए बढ़कर 1,99,641 रुपए किलो पर बंद हुई। इससे पहले ये 1,91,977 रुपए पर थी।

18 मार्च को चांदी पहली बार 1 लाख रुपए पर पहुंची थी। यानी चांदी को 1 लाख से 2 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंचने में सिर्फ 9 महीने का समय लगा। जबकि इसे 50 हजार से 1 लाख रुपए तक पहुंचने में 14 साल लगे थे। मौजूदा कीमत के साथ चांदी अब ऑल-टाइम हाई पर है।

5. मीशो ने 7 दिन में निवेशकों का पैसा डबल किया: IPO प्राइस से 95% चढ़ा शेयर, ₹216 पर पहुंचा; को-फाउंडर विदित बिलिनेयर बने

ई-कॉमर्स कंपनी मीशो के शेयर ने लिस्टिंग से अब तक यानी 7 दिन में अपने निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया है। कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹111 से अब तक करीब 95% चढ़ चुका है। इसका शेयर आज (बुधवार, 17 दिसंबर) 20% (36 रुपए) के अपर सर्किट के साथ 216.34 रुपए पर बंद हुआ।

बीते 5 दिन में कंपनी के शेयर ने 27% रिटर्न दिया है। 10 दिसंबर को मीशो के शेयर की शेयर बाजार (BSE-NSE) में लिस्टिंग 50% प्रीमियम के साथ 167 रुपए पर हुई थी। दिनभर के कारोबार के बाद ये 59.09 रुपए (53.23%) ऊपर 170.09 रुपए पर बंद हुआ था।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top