Last Updated on जुलाई 7, 2025 7:43, पूर्वाह्न by
Dreamfolks Services Share Price: एयरपोर्ट से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराने वाली ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयर चार कारोबारी दिनों में 20% टूटकर आईपीओ प्राइस से अब 41% से अधिक नीचे आ गए। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव कंपनी के कारोबारी सेगमेंट में कॉम्पटीशन की बढ़ती चिंताओं के चलते आया। इस चिंता के बीच मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड, कंपनी ने निवेश करने वाला इकलौता म्युचुअल फंड और बजाज फाइनेंस ने भी अपनी हिस्सेदारी हल्की कर ली है। इसके शेयरों की बात करें तो शुक्रवार 4 जुलाई को बीएसई पर यह 12.13% की गिरावट के साथ ₹190.90 पर बंद हुआ था। इसके शेयर करीब तीन साल पहले आईपीओ निवेशकों को ₹326 के भाव पर जारी हुए थे।