Uncategorized

चार दिन में 2.5 लाख करोड़ बढ़ी मस्क की नेटवर्थ: ट्रंप की जीत के बाद 22% चढ़ा कंपनी का शेयर, चुनाव में सबसे बड़े समर्थक रहे

Last Updated on नवम्बर 8, 2024 18:31, अपराह्न by Pawan

 

अमेरिकी चुनावों में रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद उनके सबसे बड़े सपोर्टर इलॉन मस्क की नेटवर्थ करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है।

 

इलेक्शन के एक दिन पहले (5 नवंबर) मस्क की नेटवर्थ 22.31 लाख करोड़ रुपए थी जो नतीजों के एक दिन बाद यानी 7 नवंबर को 24.58 लाख करोड़ रुपए हो गई।

हालांकि 8 नवंबर को इसमें थोड़ी कमी हुई और यह 4.7 बिलियन डॉलर (करीब 39,654 करोड़ रुपए) बढ़ी। टेस्ला, स्पेस X और स्टार लिंक के मालिक इलॉन मस्क 2024 राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के सबसे बड़े समर्थकों में से एक थे।

मस्क के इलेक्शन कैंपेन में 119 बिलियन डॉलर दिया

ट्रंप के इलेक्शन कैंपेन में मस्क ने 119 बिलियन डॉलर (करीब 10 लाख करोड़ रुपए) खर्च किया और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनके सपोर्ट में कैंपेन और प्रमोसन किया।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इलेक्शन रिजल्ट के बाद मस्क कंपनी के शेयर में उछाल के बाद उनकी नेटवर्थ 26.5 बिलियन डॉलर बढ़कर 290 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई।

चार दिन में 22% चढ़ा टेस्ला का शेयर

टेस्ला के शेयर में 8 नवंबर को 3% की तेजी रही और यह 296.95 के स्तर पर बंद हुआ। चुनाव से एक दिन पहले यानी 4 नवंबर से टेस्ला का शेयर 242.84 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। तब से इसमें 21.92% से ज्यादा की तेजी रही थी। 7 नवंबर को यह 288.53 के स्तर पर पहुंच गया था। 6 नवंबर को यह 18.81% ऊपर 288.53 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं इलॉन मस्क

इलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार 7 नवंबर के इनकी नेटवर्थ 24.58 लाख करोड़ रुपए थी। 8 नवंबर को इसमें थोड़ी गिरावट रही और यह 24.49 लाख करोड़ रुपए पर आ गया।

मस्क के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेजन के जेफ बेजोस हैं इनकी नेटवर्थ 19.15 लाख करोड़ रुपए है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ओरेकल के लैरी एलिसन और चौथे नंबर पर मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग हैं।

2020 से 2024 के बीच 8 गुना बढ़ी मस्क की नेटवर्थ

2015 से 2020 के बीच इलॉन मस्क की नेटवर्थ दो गुना बढ़कर 12 बिलियन डॉलर से 24.60 बिलियन डॉलर तक गई। लेकिन 2020 के बाद इसमें करीब 8 गुना की बढ़ोतरी हुई 2022 में यह 219 बिलियन डॉलर पर पहुंची। 2024 में मस्क की टोटल संपत्ति की वैल्यू 195 बिलियन डॉलर है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top