Last Updated on दिसम्बर 8, 2025 20:39, अपराह्न by Pawan
GST Reform Effect on Insurance Sector: सरकार का कुछ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स पर से जीएसटी को हटाना इंश्योरेंस इंडस्ट्री में बहार लेकर आ गया। लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री के प्रीमियम में पिछले महीने नवंबर में तगड़ी ग्रोथ दिखी। पिछले महीने नवंबर में रिटेल वेटेड रिसीव्ड प्रीमियम (RWRP) में सालाना आधार पर 27% की ग्रोथ दिखी जोकि कंज्यूमर डिमांड में सुधार और प्राइवेट बीमा कंपनियों के बीच स्थिर रफ्तार को दिखाता है। देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) की बात करें तो फेवरेबल बेस के दम पर इसका प्रीमियम 27% की रफ्तार से बढ़ा तो प्राइवेट बीमा कंपनियों की ग्रोथ 28% रही।
इससे पहले अक्टूबर महीने में बीमा कंपनियों के प्रीमियम की ग्रोथ मिली-जुली रही थी। वहीं नवंबर महीने की बात करें तो जीएसटी रिफॉर्म का फायदा बीमा कंपनियों को मिला। बता दें कि जीएसटी हटाए जाने के बाद इससे फायदे वाला पहला पूरा महीना अक्टूबर था। सरकार ने 22 सितंबर, 2025 से लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी की दरों तो 18% से घटाकर जीरो कर दिया था। लाइफ सेगमेंट में एसबीआई लाइफ का परफॉरमेंस लगातार दूसरे महीने नवंबर में दमदार बना रहा। अक्टूबर महीने में इंडिविजुअल रिटेल प्रीमियम 19% तो सितंबर महीने में 16% की रफ्तार से बढ़ा था। अब नवंबर महीने में यह 27% की रफ्तार से बढ़ा।
LIC को पछाड़ दिया इन कंपनियों ने
पिछले महीने एलआईसी का प्रीमियम 27% की रफ्तार से बढ़ा। वहीं बड़ी प्राइवेट कंपनियों में बात करें तो एसबीआई लाइफ का परफॉरमेंस धमाकेदार रहा, यहां तक कि इसने एलआईसी को काफी पीछे छोड़ दिया। एसबीआई लाइफ (SBI Life) का प्रीमियम ग्रोथ नवंबर महीने में सालाना आधार पर 33% रहा। मैक्स लाइफ (Max Life) का प्रीमियम नवंबर महीने में सालाना आधार पर 23% तो एचडीएफसी लाइफ का (HDFC Life) 20ज्ञ की रफ्तार से बढ़ा तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (ICICI Prudential Life) इस दौरान 13% की रफ्तार से बढ़ा।
बजाज एलियांज लाइफ (Bajaj Allianz Life) ने तो 39% की ग्रोथ के साथ पूरे मार्केट में तहलका मचा दिया। टाटा एआईए लाइफ (Tata AIA Life) की प्रीमियम ग्रोथ नवंबर महीने में 28% और आदित्य बिड़ला सन लाइफ की भी 28% रही तो केनरा एचएसबीसी लाइफ (Canara HSBC Life) की 26% रही।
प्राइवेट कंपनियों की तुलना में पिछड़ रही एलआईसी?
इस साल अब तक लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री का रिटेल वेटेड रिसीव्ड प्रीमियम (RWRP) 7% की रफ्तार से बढ़ा। हालांकि एलआईसी के मामले में यह 2% कम हुआ है तो प्राइवेट बीमा कंपनियों के मामले में 12% बढ़ा है। मैक्स लाइफ के मामले में ग्रोथ 18% रही तो एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ के मामले में 11–12% की ग्रोथ रही। वहीं दूसरी तरफ सबसे अधिक झटका आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल दबाव में बनी रही जिसे 6% का झटका लगा।