Uncategorized

टाटा-अडानी की कई कंपनियों से आगे निकली यह नई कंपनी, 52 हफ्ते के लो से 70% चढ़ चुका है शेयर

टाटा-अडानी की कई कंपनियों से आगे निकली यह नई कंपनी, 52 हफ्ते के लो से 70% चढ़ चुका है शेयर

 

फूड एग्रीगेटर जोमैटो की पेरेंट कंपनी इटनरल का शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से 70 फीसदी उछल चुका है। इसके साथ ही इस कंपनी ने मार्केट कैप के मामले में कई दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें टाटा और अडानी की कई कंपनियां शामिल हैं।

जोमैटो का शेयर चाल साल पहले लिस्ट हुआ था।
नई दिल्ली: फूड एग्रीगेटर जोमैटो की पेरेंट कंपनी इटनरल के शेयरों में हाल में काफी तेजी आई है। यह अपने 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर से 70 फीसदी चढ़ चुका है। इस साल 7 अप्रैल को यह 189.60 रुपये तक गिर चुका था लेकिन उसके बाद इसमें काफी तेजी आई है। 5 सितंबर को यह अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। मंगलवार को यह बीएसई पर करीब एक फीसदी तेजी के साथ 326.30 रुपये तक पहुंचा। इसके साथ ही इसने मार्केट कैप के मामले में टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन को पछाड़ दिया है। अब यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और बजाज फिनसर्व से आगे निकलने की तैयारी में है।इटरनल का मार्केट Stay 3,14,746.19 करोड़ रुपये पहुंच चुका है जबकि टाइटन का मार्केट कैप 3,13,561.63 करोड़ रुपये है। दीपिंदर गोयल की इस कंपनी ने अडानी पोर्ट्स ( ₹3.02 लाख करोड़), ओएनजीसी ( ₹2.94 लाख करोड़), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ( ₹2.92 लाख करोड़), अडानी एंटरप्राइजेज ( ₹2.75 लाख करोड़), जेएसडब्ल्यू स्टील ( ₹2.71 लाख करोड), पावरग्रिड ( ₹2.68 लाख करोड़), विप्रो ( ₹2.63 लाख करोड़), बजाज ऑटो ( ₹2.52 लाख करोड़) और कोल इंडिया ( ₹2.43 लाख करोड़) को भी पछाड़ दिया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का मार्केट कैप 3,22,466.49 करोड़ रुपये और बजाज फिनसर्व का मार्केट कैप ₹3.33 लाख करोड़ रुपये है।

कितना चढ़ चुका है शेयर

इटरनल का शेयर 23 जुलाई, 2021 को लिस्ट हुआ था। एनएसई पर यह 52.63% के तेजी का साथ 116 रुपये पर लिस्ट हुआ था जबकि इसका इश्यू प्राइस 76 रुपये था। तबसे यह निफ्टी50 का हिस्सा है और मार्केट कैप में कई दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ चुका है। अभी यह अपने इश्यू प्राइस से 325 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह एक महीने में 2%, तीन महीने में 29%, 6 महीने में 61% और इस साल 17% चढ़ चुका है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top