Last Updated on दिसम्बर 28, 2025 15:00, अपराह्न by Khushi Verma
छुट्टियों की वजह से छोटे रहे पिछले हफ्ते में सेंसेक्स की टॉप-10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यूएशन 35439.36 करोड़ रुपये घट गई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। बीते हफ्ते BSE सेंसेक्स 112.09 अंक या 0.13 प्रतिशत चढ़ा। टॉप-10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI Bank, SBI, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई। दूसरी ओर HDFC Bank, भारती एयरटेल और इंफोसिस फायदे में रहीं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 12,692.1 करोड़ रुपये गिरकर 8,92,046.88 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 8,254.81 करोड़ रुपये घटकर 21,09,712.48 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 5,102.43 करोड़ रुपये घटकर 6,22,124.01 करोड़ रुपये, लार्सन एंड टुब्रो का 4,002.94 करोड़ रुपये घटकर 5,56,436.22 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 2,571.39 करोड़ रुपये घटकर 9,65,669.15 करोड़ रुपये, LIC का 1,802.62 करोड़ रुपये घटकर 5,37,403.43 करोड़ रुपये और TCS का मार्केट कैप 1,013.07 करोड़ रुपये घटकर 11,86,660.34 करोड़ रुपये हो गया।
बाकी 3 कंपनियों को कितना फायदा
दूसरी ओर HDFC Bank का मार्केट कैप 10,126.81 करोड़ रुपये बढ़कर 15,26,765.44 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 6,626.62 करोड़ रुपये बढ़कर 6,87,818.84 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 5,359.98 करोड़ रुपये बढ़कर 12,00,692.32 करोड़ रुपये हो गया। सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी रही। इसके बाद HDFC बैंक, भारती एयरटेल, TCS, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो और LIC का नंबर रहा। आता है।
नए सप्ताह में 30 दिसंबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में Gujarat Kidney की लिस्टिंग BSE, NSE पर हो सकती है। इसी दिन NSE SME पर EPW India, Shyam Dhani Industries, Sundrex Oil और BSE SME पर Dachepalli Publishers के शेयर शुरुआत कर सकते हैं। 31 दिसंबर को NSE SME पर Dhara Rail Projects लिस्ट हो सकती है। इसी दिन BSE SME पर Nanta Tech, Bai Kakaji Polymers, Apollo Techno Industries और Admach Systems की लिस्टिंग होने की उम्मीद है। 2 जनवरी को NSE SME पर E to E Transportation Infrastructure के शेयर लिस्ट