Uncategorized

दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफ 11% कम हुआ: रेवेन्यू 3.50% कम होकर 1.01 लाख करोड़ रहा, 6 महीने में 20.61% गिरा शेयर

Last Updated on नवम्बर 9, 2024 8:07, पूर्वाह्न by

 

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,343 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 11% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,764 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

 

जुलाई-सितंबर तिमाही में संचालन से कंपनी की आय (ऑपरेशनल रेवेन्यू) 1.01 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 1.05 लाख करोड़ रुपए की कमाई की थी। सालाना आधार पर इस बार यह 3.5% कम हुई है। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

टाटा मोटर्स की टोटल इनकम 3.51% कम हुई

जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स की टोटल इनकम सालाना आधार पर 3.51% कम होकर 1.03 लाख करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 1.06 लाख करोड़ रुपए रही थी। वहीं, इस दौरान कंपनी का टोटल एक्सपेंस यानी खर्च 97,330 करोड़ रुपए रहा।

दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 11 % कम हुआ

सालाना आधार पर

टाटा मोटर्स FY25 (जुलाई-सितंबर) FY24 (जुलाई-सितंबर) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹101,450 ₹105,129 -3.50%
अदर इनकम ₹1,566 ₹1,630 -3.93%
टोटल इनकम ₹103,016 ₹106,759 -3.51%
टोटल खर्च ₹97,330 ₹100,649 -3.29%
नेट प्रॉफिट ₹3,343 ₹3,764 -11.18%

तिमाही आधार पर

टाटा मोटर्स FY25 (जुलाई-सितंबर) FY25 (अप्रैल-जून) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹101,450 ₹108,048 -6.11%
अदर इनकम ₹1,566 ₹1,575 -0.57%
टोटल इनकम ₹103,016 ₹109,623 -6.03%
टोटल खर्च ₹97,330 ₹100,925 -3.56%
नेट प्रॉफिट ₹3,343 ₹5,566 -39.94%

नोट – आंकड़े करोड़ रुपए में…नतीजे कॉन्सोलिडेटेड हैं।

कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

यहां, टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर जैसी 100 से ज्यादा सब्सिडियरी और एसोसिएट कंपनियां हैं। इन सभी के फाइनेंशियल रिपोर्ट को मिलाकर कॉन्सोलिडेटेड कहा जाएगा। वहीं, अगर जगुआर लैंड रोवर के अलग रिजल्ट को स्टैंडअलोन कहा जाएगा।

—————————————————-

टाटा ग्रुप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

ट्रेंट को दूसरी तिमाही में ₹335 करोड़ का मुनाफा: टाटा ग्रुप की रिटेल चेन कंपनी का रेवेन्यू 39% बढ़ा, शेयर में 7% की गिरावट

टाटा ग्रुप की रिटेल चेन कंपनी ट्रेंट लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 335 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 47% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को 228 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

टाटा स्टील को दूसरी तिमाही में ₹758 करोड़ का मुनाफा: रेवेन्यू 3.19% गिरकर ₹53,904 करोड़ रहा, शेयर ने एक साल में 28% रिटर्न दिया

टाटा स्टील का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर बढ़कर ₹758.84 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,511 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top