Uncategorized

नए साल की जोरदार पार्टी! अगले हफ्ते लिस्ट होंगी 11 कंपनियां, GMP दे रहा 100% रिटर्न का इशारा

नए साल की जोरदार पार्टी! अगले हफ्ते लिस्ट होंगी 11 कंपनियां, GMP दे रहा 100% रिटर्न का इशारा

Last Updated on दिसम्बर 28, 2025 14:57, अपराह्न by Khushi Verma

अगले हफ्ते शेयर बाजार में खूब धूम-धड़ाका देखने को मिल सकता है। इस दौरान कुल 11 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। इनमें से 10 कंपनियां एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगी जबकि एक कंपनी मेनबोर्ड की है। एक कंपनी का जीएमपी तो 100% से ऊपर चल रहा है।

अगले हफ्ते 11 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी।
 
नई दिल्ली: अगले हफ्ते शेयर बाज़ार में कई कंपनियां लिस्ट होने वाली हैं। कुल 11 कंपनियां लिस्ट होंगी, जिनमें से ज़्यादातर SME प्लेटफॉर्म पर होंगी। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुसार कुछ शेयरों में 90% तक का मुनाफा हो सकता है। इनमें मेनबोर्ड की केवल एक ही कंपनी Gujarat Kidney and Super Speciality है। अगले हफ्ते लिस्ट होने वाली कंपनियों में Shyam Dhani Industries भी शामिल है जिसके आईपीओ को 988 गुना सब्क्रिप्शन मिला था।अगले हफ्ते ‘E to E Transportation Infrastructure की भी लिस्टिंग होगी। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 145 रुपये है, जो लिस्टिंग पर 83.33% मुनाफा दे सकता है। इसका इश्यू प्राइस 174 रुपये है। इसी तरह Shyam Dhani Industries लिस्टिंग के हफ्ते में सबसे मजबूत संकेत दे रही है। इसका GMP 72 रुपये है, जिससे 100% से अधिक मुनाफा होने की उम्मीद है। इसका इश्यू प्राइस 70 रुपये है और इसके 142 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है। इसके आईपीओ को रिटेल और HNI कैटेगरी में भारी सब्सक्रिप्शन मिला था

मेनबोर्ड लिस्टिंग

Dhara Rail Projects का GMP करीब 24 रुपये यानी करीब 19 फीसदी है। इसका इश्यू प्राइस 126 रुपये है और इसके 150 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है। इसी तरह Apollo Techno India का GMP लगभग 12 रुपये यानी 9.23 फीसदी है। Nanta Tech का ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब 5 रुपये है, जिससे लिस्टिंग पर बहुत कम मुनाफा होने की उम्मीद है। इसका इश्यू प्राइस 220 रुपये है।

Bai Kakaji Polymers का GMP करीब 3 रुपये है, जिससे लिस्टिंग लगभग सपाट रहने की उम्मीद है। इसी तरह Admach Systems का GMP सिर्फ 4 रुपये है, जो लिस्टिंग के फीके रहने का संकेत देता है। Sundrex Oil का फिलहाल कोई GMP नहीं है, जिसका मतलब है कि लिस्टिंग पर ज्यादा मुनाफे की उम्मीद नहीं है। कम सब्सक्रिप्शन की वजह से लोग इसे भाव नहीं दे रहे हैं। EPW India का GMP करीब 2.5 रुपये है, जिससे बहुत मामूली बढ़त की उम्मीद है। ग्रे मार्केट में यह सुस्ती इस बात का संकेत है कि इश्यू के दौरान भी मांग कम थी।

Dachepalli Publishers का GMP करीब 2 रुपये है, जिससे लिस्टिंग लगभग सपाट या मामूली रहने की उम्मीद है। कई कंपनियों के लिस्ट होने की वजह से निवेशकों का ध्यान बंट गया है। Gujarat Kidney अगले हफ्ते इकलौती मेनबोर्ड लिस्टिंग है, जिसका कोई खास GMP नहीं है। इससे लिस्टिंग के फीके रहने की उम्मीद है। सब्सक्रिप्शन ठीक-ठाक होने के बावजूद, वैल्यूएशन और सेक्टर से जुड़ी चिंताओं ने उम्मीदों को कम कर दिया है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top