Last Updated on फ़रवरी 6, 2025 14:21, अपराह्न by Pawan
तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आज यानी, गुरुवार 6 फरवरी को स्विगी को शेयरों में गिरावट है। कंपनी का शेयर करीब 4% गिरकर 400 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बीते एक महीने में शेयर करीब 25% गिरा है।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्विगी को ₹799 करोड़ का घाटा
स्विगी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 799 करोड़ रुपए का नुकसान (कॉन्सोलिडेटेड नेट लॉस) हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 574 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 39% बढ़ा है।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 31% बढ़कर 3,993 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2023-24 में कंपनी ने 3,049 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से होने वाली कमाई को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।
