Oriental Rail Infrastructure Order: BSE स्मॉलकैप में शामिल ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. रेलवे कंपनी को वंदे भारत ट्रेनों के लिए सामान बनाने का काम मिला है. यह कंपनी का इस क्षेत्र में पहला कदम है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को ये ऑर्डर रेल कोच फैक्ट्री (RCF), कपूरथला से मिला है. गौरतलब है कि मार्च महीने के पहले हफ्ते में कंपनी को अब तक तीन ऑर्डर मिल चुके हैं. शुक्रवार के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा है.
42.89 करोड़ रुपए का ऑर्डर, ये काम करेगी कंपनी
ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक रेल कोच फैक्ट्री (RCF), कपूरथला, जो कि भारतीय रेलवे का हिस्सा है, ने ओरिएंटल रेल को 42 करोड़ 89 लाख रुपये से ज्यादा का ऑर्डर दिया है. इस ऑर्डर के तहत, कंपनी वंदे भारत ट्रेन (ट्रेनसेट-18) के लिए 8 सेट सीटें बनाकर देगी. इन सीटों में सीट फिक्सिंग प्रोफाइल शामिल नहीं होगी. कंपनी को यह काम 24 जुलाई, 2026 तक पूरा करना है.
उत्तर पश्चिम रेलवे से मिला था ये बड़ा ऑर्डर
ओरिएंटल रेल को सामान RCF के फर्नीशिंग डिपो में पहुंचाना होगा. सामान भेजने और जांच के बाद कंपनी को 95% भुगतान मिल जाएगा. बाकी 5% पैसा सामान की पूरी जांच और स्वीकृति के बाद दिया जाएगा.ओरिएंटल रेल को इससे पहले पांच मार्च को उत्तर पश्चिम रेलवे, अजमेर (भारतीय रेलवे) से 1.61 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में कंपनी को 66 सेट ‘PU फोम’ देना है. वहीं, तीन मार्च की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की तरफ से 1.63 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.
Oriental Rail Infrastructure Order: शेयर में लगा था अपर सर्किट
शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर ने BSE पर पांच फीसदी चढ़कर 162.20 रुपए का डे हाई बनाया. सत्र के आखिरी में कंपनी का शेयर 4.98% या 7.70 अंकों की बढ़त के साथ 162.20 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 445 रुपए और 52 वीक लो 137.20 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 47.36 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर में 37.62% गिरावट दर्ज की है. ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का मार्केट कैप 1.05 हजार करोड़ रुपए है.