Uncategorized

पहले सालभर में 30% भागा ये Defence Stock, अब आई एक और खुशखबरी, मिले 585 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर

पहले सालभर में 30% भागा ये Defence Stock, अब आई एक और खुशखबरी, मिले 585 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर

Last Updated on जून 20, 2025 21:15, अपराह्न by Pawan

 

BEL Order: नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को बाजार बंद होने के बाद लगभग 585 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को ये ऑर्डर 5 जून 2025 को किए पिछले खुलासे के बाद मिले हैं. इन नए ऑर्डर में कई तरह के अहम रक्षा उपकरण और सर्विस शामिल है. हफ्ते के आखिरी कारोबार सत्र के दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है.

ऑर्डर के तहत ये काम करेगी कंपनी

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को मिले अहम ऑर्डर में मिसाइलों के लिए फायर कंट्रोल और साइटिंग सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, जैमर और कई तरह के कलपुर्जे और दूसरी सर्विस शामिल हैं. आपको बता दें कि इससे पहले पांच जून 2025 को कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि उसे 2,323 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले थे. कंपनी को ये ऑर्डर मझगांव डॉक और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड से मिले हैं.

स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई करेगी कंपनी

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया है कि 2323 करोड़ रुपए के इस ऑर्डर के तहक कंपनी भारतीय नौसेना के जहाजों पर लगे मिसाइल सिस्टम के लिए जरूरी स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई करेगी. ये पार्ट्स यह पक्का करेंगे कि जहाजों पर मिशन के लिए मौजूद जरूरी उपकरण बिना किसी रुकावट के काम करते रहें हैं. नवरत्न पीएसयू ने साथ ही ये भी बताया कि 2323 करोड़ रुपए का ये ऑर्डर पूरी तरह से टैक्स फ्री है.

सालभर में दिया 30.51% रिटर्न

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BEL का शेयर BSE पर 2.38% या 9.50 अंकों की तेजी के साथ 408.05 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.13% या 8.50 अंकों की बढ़त के साथ 407.05 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 410 रुपए और 52 वीक लो 240.25 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 38.50% तक चढ़ चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में 39.95% और पिछले एक साल में 30.51% रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top