Uncategorized

पावर कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, शेयर खरीदने की मची होड़, सालभर में 150% चढ़ चुका है भाव, आपका है दांव?

Last Updated on सितम्बर 16, 2024 22:52, अपराह्न by Pawan

 

Power Stock: टोरेंट पावर के शेयर (Torrent Power Ltd) आज सोमवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर में आज 2% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 1797.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक निवेश संबंधित ऐलान है। दरअसल, टोरेंट पावर ने सोमवार को रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए 64,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई। कंपनी ने बताया कि इससे करीब 26,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। बता दें कि पावर कंपनी का यह शेयर पिछले एक साल में 150% तक का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक इस शेयर में 90% तक की तेजी देखी गई है।

क्या है डिटेल

विविध क्षेत्र में काम करने वाली टोरेंट समूह की एकीकृत बिजली कंपनी टोरेंट पावर लिमिटेड ने हरित और टिकाऊ भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। कंपनी ने सोमवार को गांधीनगर में ‘री-इन्वेस्ट’ कार्यक्रम के चौथे संस्करण में केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को दो ‘शपथ पत्र’ सौंपे। री-इन्वेस्ट’ का आयोजन नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सीआईआई के साथ मिलकर किया है।

कंपनी ने क्या कहा

बयान के अनुसार कंपनी ने 2030 तक 57,000 करोड़ रुपये के निवेश से 10 गीगावाट की स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) क्षमता हासिल करने के लिए एक ‘शपथ पत्र’ सौंपा है। इस निवेश से लगभग 25,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है। दूसरा ‘शपथ पत्र’ 7,200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक लाख किलो टन प्रति वर्ष (केटीपीए) क्षमता वाले ग्रीन अमोनिया प्रोडक्शन प्लांट के लिए है। कंपनी के मुताबिक इससे करीब 1,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top