Last Updated on दिसम्बर 25, 2025 13:59, अपराह्न by Pawan
पूरी दुनिया में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है और इस मौके पर भारत में भी शेयर बाजार में अवकाश है। पिछले साल क्रिसमस से अब तक बीएसई सेंसेक्स में करीब 9% की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन कुछ चुनिंदा शेयरों ने तो कमाल ही कर दिया। इस दौरान 12 शेयरों में अपने निवेशकों को 100% से लेकर 500% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इनमें ऐसी कंपनियां शामिल हैं जिनका मार्केट कैप 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और जिनमें रोजाना कम से कम 5,000 शेयर खरीदे-बेचे जा रहे थे।
100% से ज्यादा उछाल
जीआरएम ओवरसीज का शेयर पिछले एक साल में 161 फीसदी उछला है। पिछले साल क्रिसमस पर इसकी कीमत 63 रुपये थी जो अब 166 रुपये हो चुकी है। ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज का शेयर पिछले क्रिसमस से अब तक 146 फीसदी उछल चुका है। इस दौरान इसने 631 रुपये से 1,551 रुपये तक का सफर तय किया है। लार्सन एंड टुब्रो फाइनेंस में 119 फीसदी तेजी आई है और यह 139 रुपये से 303 रुपये तक पहुंचा है।
Gabriel India का शेयर पिछले एक साल में 118 फीसदी उछला है। पिछले साल इसकी कीमत 481 रुपये थी जो अब बढ़कर 1,048 रुपये हो गई। Ashapura Minechem की कीमत पिछले क्रिसमस पर 405 रुपये थी जो अब 878 रुपये हो चुकी है। इस दौरान उसकी कीमत में 117% तेजी आई है। Axiscades Technologies का शेयर पिछले एक साल में 114% उछला है। इस दौरान इसकी कीमत 628 रुपये से 1,345 रुपये पहुंची है। टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर पिछले एक साल में 106% और जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज का शेयर 101% उछला है।