IPO

पैसा रखें तैयार! Zepto का आ रहा IPO, कंपनी कल 26 दिसंबर को करेगी आवेदन

पैसा रखें तैयार! Zepto का आ रहा IPO, कंपनी कल 26 दिसंबर को करेगी आवेदन

Last Updated on दिसम्बर 25, 2025 17:10, अपराह्न by Khushi Verma

Zepto IPO: क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी जेप्टो (Zepto) कल 26 दिसंबर को अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए आवेदन जमा करा सकती है। इस आवेदन को कन्फिडेंशियल रूट के जरिए सेबी (SEBI) के पास जमा कराया जाएगा। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी अगले साल शेयर बाजार में लिस्टिंग की योजना बना रही है, जिससे Zepto देश की सबसे कम समय में पब्लिक होने वाली स्टार्टअप्स में शामिल हो सकती है।

जेप्टो ने साल 2020 में बेंगलुरु से अपने कारोबार की शुरुआत की थी। अगर यह कंपनी 2026 में आईपीओ लाती है, तो स्थापना के करीब छह साल के भीतर पब्लिक मार्केट में उतरने वाली स्टार्टअप्स में गिनी जाएगी। इससे पहले मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी, होनसा कंज्यूमर 2023 में करीब सात साल बाद लिस्ट हुई थी और सबसे युवा यूनिकॉर्न्स में शुमार हुई थी।

इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “Zepto की प्री-फाइलिंग से जुड़ा सारा काम पूरा हो चुका है और 26 दिसंबर को कंपनी सभी स्टेकहोल्डर्स को फाइलिंग की जानकारी दे सकती है।” Zepto की ओर से Moneycontrol के भेजे सवालों पर तत्काल कोई जवाब नहीं आया था।

जेप्टो से पहले इसकी दोनों प्रमुख राइवल कंपनियां इटरनल (ब्लिकिंट की पैरेंट कंपनी) और स्विगी (इंस्टामार्ट की पैरेंट कंपनी) पहले से ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो चुकी है। 25 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, Eternal का मार्केट कैप लगभग 30 अरब डॉलर और Swiggy का करीब 12 अरब डॉलर है।

Zepto के IPO से जुड़ी अब तक की तैयारी

मनीकंट्रोल ने सितंबर में सबसे पहले रिपोर्ट किया था कि Zepto ने अपने IPO के लिए बैंकरों का चयन कर लिया है और कंपनी लगभग 50 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में है। हालांकि, वैल्यूएशन अभी तय नहीं हुआ है। इस साल एक प्राइवेट फंडिंग राउंड के दौरान Zepto की आखिरी वैल्यूएशन करीब 7 अरब डॉलर आंकी गई थी।

क्विक कॉमर्स सेक्टर में बढ़ती होड़

क्विक कॉमर्स सेक्टर 6-7 साल पहले तक अस्तित्व में नहीं था और लेकिन आज यह एक “जरूरी” सेवा में शामिल हो चुका है। Blinkit, Swiggy और Zepto के बीच कॉम्पिटीशन बेहद तेज हो गई है। इसके अलावा टाटा ग्रुप की बिगबास्केट, फ्लिपकार्ट मिनट्स और Amazon Now जैसे खिलाड़ी भी बाजार में दबाव बढ़ा रहे हैं।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top