Uncategorized

फेडरल बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा! 444 दिनों की FD बना देगी अमीर

फेडरल बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा! 444 दिनों की FD बना देगी अमीर

Last Updated on जनवरी 14, 2025 17:52, अपराह्न by Pawan

Federal Bank Fixed Deposit Interest Rate: फेडरल बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने हाल ही में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ये नई दरें 3 करोड़ रुपये से कम के अमाउंट की एफडी पर लागू होंगी। एफडी की ये नई दरें 10 जनवरी 2025 से लागू हो चुकी है। फेडरल बैंक सामान्य नागरिकों (60 साल से कम आयु) को 3% से 8% तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह दरें 7 दिन से लेकर 5 साल या उससे अधिक की एफडी के लिए हैं।

फेडरल बैंक FD पर दे रहा है अधिकतम 8% का ब्याज

फेडरल बैंक सबसे ऊंची ब्याज दर 444 दिनों की एफडी पर है। इस पर आम लोगों को 7.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी ब्याज मिल रहा है। बैंक की ये एफडी आपको कम समय में अमीर बना सकती है।

 

फेडरल बैंक की एफडी पर रिवाइज ब्याज दरें

60 साल या उससे अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 3.5% से 8% तक का ब्याज ऑफर करेगा। सीनियर सिटीजन को 444 दिनों की एफडी पर सबसे अधिक 8% का ब्याज मिल रहा है। सिर्फ 400 दिनों की एफडी पर 7.85 फीसदी ब्याज मिलेगा। बैंक की इन नई ब्याज दरों से निवेशकों को एफडी पर बेहतर रिटर्न मिलेगा।

फेडरल बैंक FD रेट्स

पीरियड 3 करोड़ रुपये तक की FD – आम जनता 3 करोड़ रुपये तक की FD – सीनियर सिटीजन
7 दिन से 29 दिन तक 3.00% 3.50%
30 दिन से 45 दिन 3.50% 4%
46 दिन से 180 दिन 5.50% 6%
181 दिन 6.50% 7.00%
182 दिन से 270 दिन से कम 6.25% 6.75%
271 दिन से 1 साल  6.50%  7%
1 साल  7%  7.50%
1 वर्ष से 399 दिन 7.25% 7.30%
400 दिन 7.35% 7.85%
401 दिन से 443 दिन 7.25% 7.75%
444 दिन 7.50% 8%
445 दिन से 2 साल 7.25% 7.75%
2 साल से 776 दिन 7.15% 7.65%
777 दिन 7.40% 7.90%
778 दिन से 3 साल से कम 7.15% 7.65%
3 साल से 50 महीने से कम 7.10% 7.60%
50 महीने 7.40% 7.90%
50 महीने से अधिक से लेकर 5 साल से कम तक 7.10% 7.60%
5 साल 7.10% 7.75%
5 साल और उससे अधिक 6.60% 7.25%

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top