Uncategorized

बाजार खुलने के बाद फोकस में रहेगा ये SME स्टॉक, वीकेंड में BSF से मिला बड़ा ऑर्डर,IPO से दिया 17% रिटर्न

बाजार खुलने के बाद फोकस में रहेगा ये SME स्टॉक, वीकेंड में BSF से मिला बड़ा ऑर्डर,IPO से दिया 17% रिटर्न

 

Solarium Green Order: SME कंपनी सोलरियम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड पर वीकेंड में एक बड़ा अपडेट आया है.शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को सीमा सुरक्षा बल (BSF) जम्मू से 3.09 करोड़ रुपए (GST छोड़कर) का एक महत्वपूर्ण वर्क ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 28 फरवरी, 2025 को जारी किया गया था. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में छह फीसदी से ज्यादा की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था.

Solarium Green Order: 25 KW ऑफ-ग्रिड पावर प्लांट लगाएगी कंपनी

सोलरियम ग्रीन एनर्ज की रेगुलेटरी फाइलिंगे के मुताबिक BSF से मिले ऑर्डर के तहत, कंपनी जम्मू में BSF के 10 सीमा चौकियों पर 25 किलोवाट क्षमता का ऑफ-ग्रिड सोलर पावर प्लांट लगाएगी. सोलर प्लांट का पूरा डिजाइन कंपनी तैयार करेगी. प्लांट के लिए ज़रूरी सभी सामान कंपनी उपलब्ध कराएगी. प्लांट को लगाने का काम कंपनी करेगी. प्लांट लगने के बाद, उसकी ठीक से जांच की जाएगी. जांच के बाद, प्लांट को चालू किया जाएगा. ऑर्डर की कुल कीमत 3,09,35,413 रुपये है.

Solarium Green Order: 12 महीने में पूरा करना होगा काम

सोलरियम ग्रीन एनर्जी को सोलर पैनल और अन्य उपकरणों के लिए एक मजबूत ढांचा भी बनाना होगा, साथ ही कंट्रोल रूम/बैटरी रूम तक सीसी (CC) रोड भी बनानी होगी. यह सब काम BSF जम्मू के सेक्टर हेडक्वार्टर (SHQ) के अंतर्गत आने वाले 10 BOPs पर किया जाएगा. इन BOPs पर 48वीं बटालियन, 51वीं बटालियन, 67वीं बटालियन और 161वीं बटालियन तैनात हैं. कंपनी को यह काम स्वीकृति पत्र मिलने के 10 दिन बाद शुरू करना होगा और अगले 12 महीनों के अंदर पूरा करना होगा.

Solarium Green Order: IPO से अब तक दिया 17.74% रिटर्न

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान सोलरियम ग्रीन एनर्जी का शेयर BSE पर 6.20% या 16.65 अंकों के करेक्शन के साथ 251.95 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 283.95 रुपए और 52 वीक लो 202 रुपए है. सोलारियम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 6 फरवरी, 2025 को खुला था और 10 फरवरी, 2025 को बंद हुआ. यह आईपीओ 8.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था. BSE पर छह फीसदी के लिस्टिंग गेन के साथ शेयर लिस्ट हुआ था. IPO के बाद से कंपनी का शेयर 17.74% तक रिटर्न दे चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top