Last Updated on जुलाई 17, 2025 17:33, अपराह्न by Pawan
Axis Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज एक्सिस बैंक ने जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. बैंक के मुनाफे में करीब 4% की गिरावट दर्ज की गई जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII फ्लैट रही. तिमाही आधार पर प्रोविजन में करीब तीन गुना उछाल दर्ज किया गया है. असेट क्वॉलिटी भी कमजोर हुई है और बैंक का ग्रॉस एनपीए बढ़कर 1.57% पर पहुंच गया है. यह शेयर आधा फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 1160 रुपए (Axis Bank Share price) पर बंद हुआ