Last Updated on फ़रवरी 26, 2025 2:38, पूर्वाह्न by Pawan
Defence PSU BEL Dividend: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 148 अंक बढ़कर बंद हुआ. निफ्टी में हालांकि छठे दिन गिरावट जारी रही और यह मामूली 5.80 अंक गिरकर बंद हुआ. बाजार बंद होने के बाद नवरत्न डिफेंस पीएसयू (Navratna Defence PSU) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी सूचना में डिफेंस कंपनी ने कहा कि वह शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) पर विचार करने के लिए बुधवार, 5 मार्च को बोर्ड बैठक आयोजित करेगी.
BEL Dividend: 5 मार्च को होगी बोर्ड बैठक
एक्सचेंज फाइलिंग में नवरत्न डिफेंस कंपनी BEL ने कहा, सेबी (LODR) विनियम, 2015 के विनियम 29 के तहत आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक अन्य बातों के साथ-साथ, वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा पर विचार करने के लिए बुधवार, 5 मार्च 2025 को आयोजित होगी. हालांकि, कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है. डिफेंस कंपनी ने पिछले 6 मौकों पर निवेशकों को अंतरिम और फाइनल डिविडेंड दिया है. ये डिविडेंड ₹1 प्रति शेयर से कम रहे हैं.
इससे पहले, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने साल 2022 में 2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी किया था, जिसका मतलब है कि शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले दो मुफ्त शेयर मिले थे.
BEL Share Price
डिफेंस पीएसयू स्टॉक मंगलवार (25 फरवरी) को 256.40 रुपये पर बंद हुआ है. कंपनी के पास 71,100 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. स्टॉक का 52 वीक हाई 340.35 रुपये और लो 179.20 रुपये है. शेयर अपने हाई रे 24.66 फीसदी नीचे है. बीते एक हफ्ते में शेयर 4.85 फीसदी तक बढ़ा है. जबकि इस साल शेयर अब तक 12.76 फीसदी टूट चुका है. पिछले एक साल में शेयर में 24.77 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. वहीं, पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 169 फीसदी का रिटर्न दिया है.