Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद PSU Bank ने जारी किया रिजल्ट, Q4 में 82% बढ़ा मुनाफा

बाजार बंद होने के बाद PSU Bank ने जारी किया रिजल्ट, Q4 में 82% बढ़ा मुनाफा

Last Updated on मई 10, 2025 0:06, पूर्वाह्न by Pawan

 

PSU Bank Stock: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q4 में बैंक का नेट प्रॉफिट 82% उछाल के साथ 2626 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 2.14% उछाल के साथ 6063 करोड़ रुपए रही. NIMs यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन (डोमेस्टिक)2.91 % रहा जो तीसरी तिमाही में 2.98% था और एक साल पहले समान तिमाही में यह 3.30% था. यह शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 110.5 रुपए (Bank of India Share Price) पर बंद हुआ.

Bank of India Q4 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चौथी तिमाही में बैंक का एडवांस यानी लोन ग्रोथ 13.74% उछाल के साथ 6.66 लाख करोड़ रुपए रहा. डिपॉजिट ग्रोथ 10.65% उछाल के साथ 8.16 लाख करोड़ रुपए रहा.  NII 2.14% ग्रोथ के साथ 6063 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 82.49% ग्रोथ के साथ 2626 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 37.32% उछाल के साथ 4885 करोड़ रुपए रहा. NIMs यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.91% रहा जो तीसरी तिमाही में 2.98% और एक साल पहले समान तिमाही में 3.30% था.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top