Last Updated on जुलाई 14, 2025 16:02, अपराह्न by
Nelco Q1 Results: बाजार बंद होने से ठीक पहले नेल्को लिमिटेड ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. टाटा ग्रुप की इस कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा, नतीजन शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर -60.5% की गिरावट के साथ 1.8 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 4.56 करोड़ रुपए था. कंपनी का रेवेन्यू एक फीसदी के मामूली उछाल के साथ 75 करोड़ रुपए रहा. कमजोर रिजल्ट के कारण शेयर में 5% की गिरावट दर्ज की गई और यह 895 रुपए (Nelco Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Nelco Q1 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 74.79 करोड़ रुपए रहा जो मार्च तिमाही में 67.52 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 74.08 करोड़ रुपए था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 2.40 करोड़ रुपए रहा जो मार्च तिमाही में 1.13 करोड़ रुपए और एक साल पहले 6.11 करोड़ रुपए था. नेट प्रॉफिट 1.80 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 4.56 करोड़ रुपए था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 0.79 रुपए रहा जो एक साल पहले 2 रुपए था.
रीटेल के पास कंपनी की 32% हिस्सेदारी
Nelco एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 2050 करोड़ रुपए है. 5% की गिरावट के साथ यह शेयर 895 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1500 रुपए और लो 707 रुपए है जो इसने मार्च के पहले हफ्ते में बनाया था. जून तिमाही के आधार पर 67348 रीटेल निवेशकों ने इस स्टॉक में पैसा लगाया है और इनकी कंपनी में हिस्सेदारी 31.99% है.
क्या करती है Nelco?
Nelco टाटा ग्रुप की कंपनी है जो IT हार्डवेयर कंपोनेंट बनाती है. यह कंपनी VSAT कनेक्टिविटी, सैटकॉम प्रोजेक्ट्स, सर्विलांस सॉल्यूशन्स सेगमेंट में काम करती है. यह कंपनी बैंक एटीएम, बैंक ब्रांच, रिन्यूएबल एनर्जी, ऑयल एंड गैस, मैरिटाइम एंड एयरोस्पेस सेगमेंट में VSAT कनेक्टिविटी की सर्विस देती है.