Uncategorized

बाजार में हाहाकार के बीच स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए गुड न्यूज, एक दिन में मिले 1764.12 करोड़ रुपए के ऑर्डर

बाजार में हाहाकार के बीच स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए गुड न्यूज, एक दिन में मिले 1764.12 करोड़ रुपए के ऑर्डर

Last Updated on फ़रवरी 28, 2025 22:25, अपराह्न by Pawan

 

PSP Projects Orders: स्मॉलकैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी PSP प्रोजेक्ट्स को 1764.12 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. इन कामों में अहमदाबाद एयरपोर्ट का विकास, अदानी मेडिसिटी और रिसर्च सेंटर बनाना, शांतिग्राम में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट, अहमदाबाद एयरपोर्ट में काम आदि शामिल हैं. कंपनी ने यह भी बताया कि अहमदाबाद में सड़क बनाने के 120.53 करोड़ रूपए के काम के लिए कंपनी सबसे कम बोली (L1 बिडर) लगाने वाली कंपनी बनी है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर एक फीसदी से ज्यादा करेक्शन के साथ बंद हुआ है.

PSP Projects Orders: किस ऑर्डर की कितनी कीमत

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक PSP प्रोजेक्ट्स को अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने कंपनी को अहमदाबाद एयरपोर्ट के शहर की तरफ के विकास का काम दिया है. यह काम 647.22 करोड़ रुपये का है और इसे 18 महीनों में पूरा करना है. अहमदाबाद में अदानी मेडिसिटी और रिसर्च सेंटर बनाने का काम मिला है, जो 411.72 करोड़ रुपये का है. इसे 24 महीनों में पूरा किया जाएगा.अहमदाबाद के शांतिग्राम में 139.93 करोड़ रुपये का एक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट मिला है. इसे 22 महीनो में पूरा किया जाएगा.

PSP Projects Orders: FY25 में अब तक मिले 3478.58 करोड़ रुपए के ऑर्डर

PSP प्रोजेक्ट्स को शांतिग्राम, अहमदाबाद में 147.47 करोड़ रुपये में लीडरशिप गेस्ट हाउस बनेगा. इसको बनाने में 18 महीने लगेंगे.शांतिग्राम, अहमदाबाद में 61.07 करोड़ रुपये की लागत से एक ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा, जिसको 18 महीनो में पूरा किया जाएगा. असरवा सिविल अस्पताल, अहमदाबाद में 51 करोड़ रुपये में एक विश्राम गृह बनाया जाएगा, जिसको 20 महीनों में पूरा किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि इन सभी नए कामों को मिलाकर, इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 3478.58 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं .

PSP Projects Orders: लाल निशान में बंद हुआ कंपनी का शेयर

PSP प्रोजेक्ट्स का शेयर BSE पर 1.32% या 8.30 अंक टूटकर 621.25 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 1.43 % या नौ अंक टूटकर 621 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 745.75 रुपए और 52 वीक लो 565.40 रुपए पर बंद हुआ. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 7.90% तक टूट चुका है. पिछले एक साल में 9.95% की गिरावट आ चकी है. कंपनी का  मार्केट कैप 2.46 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top