Uncategorized

बोनस शेयर बांटने की तैयारी, ऐलान के बाद रॉकेट बन गए नवरत्न कंपनी के शेयर

Last Updated on अगस्त 28, 2024 11:46, पूर्वाह्न by Pawan

 

नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। एनबीसीसी के शेयर बुधवार को 8 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 192.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 177.65 रुपये पर बंद हुए थे। एनबीसीसी (NBCC) अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की तैयारी में है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड की बैठक 31 अगस्त 2024 को होगी। बैठक में कंपनी का बोर्ड बोनस शेयर इश्यू करने के प्रपोजल पर विचार करेगा।

दूसरी बार बोनस शेयर देने की तैयारी
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (NBCC) साल 2017 से दूसरी बार बोनस शेयर देने की तैयारी में है। एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने इससे पहले फरवरी 2017 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। एनबीसीसी ने हर शेयर पर दिए जाने वाले 63 पैसे के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी 6 सितंबर 2024 फिक्स कर दी है। कंपनी का मार्केट कैप भी 34000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

एक साल में शेयरों में 273% से अधिक का उछाल
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में धुआंधार तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 273% से ज्यादा चढ़ गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयर 28 अगस्त 2023 को 50.85 रुपये पर थे। एनबीसीसी के शेयर 28 अगस्त 2024 को 192.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक एनबीसीसी के शेयरों में 130 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को एनबीसीसी के शेयर 81.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 अगस्त 2024 को 192.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 198.30 रुपये है। वहीं, एनबीसीसी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 49 रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top