Uncategorized

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रॉकेट बना यह डिफेंस शेयर, इतिहास में पहली बार यह काम कर रही है कंपनी

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रॉकेट बना यह डिफेंस शेयर, इतिहास में पहली बार यह काम कर रही है कंपनी

Last Updated on अप्रैल 28, 2025 11:57, पूर्वाह्न by

नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल आया। बीएसई पर कंपनी का शेयर करीब 10% की छलांग लगाकर 1165.70 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया है कि 30 अप्रैल को उसके बोर्ड मीटिंग होगी जिसमें स्टॉक स्प्लिट पर विचार किया जाएगा साथ ही मार्च 2025 में खत्म तिमाही के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। यह पहला मौका है जब कंपनी स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगी। स्टॉक विभाजन तब होता है जब कंपनी स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए अधिक शेयर जारी करती है। आमतौर पर किसी कंपनी के शेयर जब बहुत महंगे हो जाते हैं तब छोटे निवेशक उन शेयरों में निवेश नहीं कर पाते हैं। स्टॉक स्प्लिट से शेयर सस्ता हो जाता है और आम निवेशक इसे आसानी से खरीद सकते हैं।कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियमों के अनुसार, 30 अप्रैल 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में कंपनी के शेयरों को विभाजित करने पर विचार किया जाएगा कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 61 के तहत यह फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने पर भी विचार करेगी। यह पहला मौका है जब कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने जा रही है।

शेयर की चाल

पिछले एक साल में पारस डिफेंस के शेयरों में 50.58% की बढ़त हुई है। इस साल यह अब तक 10.80% उछल चुका है। पिछले छह महीनों में शेयर 16.65% ऊपर गए हैं। वहीं पिछले तीन महीनों में इसमें 10.32% की बढ़त हुई है। पिछले एक महीने में भी शेयर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस दौरान शेयर 16.34% ऊपर गया है। यह कंपनी डिफेंस और स्पेस से जुड़ा साजोसामान बनाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top