Uncategorized

भारत मोबिलिटी एक्सपो में कंपनियों ने 34 गाड़ियां पेश की: मारुति-सुजुकी ने अपनी पहली EV रिवील किया, हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी लॉन्च

भारत मोबिलिटी एक्सपो में कंपनियों ने 34 गाड़ियां पेश की:  मारुति-सुजुकी ने अपनी पहली EV रिवील किया, हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी लॉन्च

Last Updated on जनवरी 18, 2025 7:50, पूर्वाह्न by Pawan

 

कल की बढ़ी खबरें भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश हुईं गाड़ियों से जुड़ी रहीं। पहले दिन यानी कल मारुति-सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e-विटारा को रिवील (पेश) किया। वहीं हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी को लॉन्च किया।

 

हुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 23.49 लाख रुपए तक जाती है। इसके साथ ही पहले दिन ऑटोमोबाइल कंपनियों ने 34 गाड़ियां पेश कीं।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • साप्ताहिक छुट्टी के चलते शेयर बाजार बंद है।
  • कोटक महिंद्रा बैंक वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगा।
  • भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो- 2025 का आज दूसरा दिन।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. पहले दिन मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार e-विटारा पेश: ₹20 लाख हो सकती है कीमत; ₹17.99 लाख में हुंडई क्रेटा-ev लॉन्च

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आज (17 जनवरी) से शुरू हो गया है। पहले दिन मारुति-सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e-विटारा को रिवील (पेश) किया है। वहीं हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी को लॉन्च किया। हुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 23.49 लाख रुपए तक जाती है। इसके साथ ही पहले दिन ऑटोमोबाइल कंपनियों ने 34 गाड़ियां पेश कीं।

2. हुंडई क्रेटा ईवी लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹17.99 लाख: फुल चार्ज में 473km की रेंज, 52 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे; मारुति ई-विटारा से मुकाबला

हुंडई मोटर इंडिया ने आज (17 जनवरी) भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी मिड साइज इलेक्ट्रिक SUV क्रेटा ईवी लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। ये कंपनी की सबसे सस्ती ईवी है। टॉप वैरिएंट में इसकी कीमत 19.99 लाख रुपए तक जाती है।

कंपनी का दावा है कि क्रेटा ev फुल चार्ज में 473km तक चलेगी और यह सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड हासिल कर सकती है। इसके अलावा इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

3. मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा रिवील: ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ 500+ किलोमीटर की रेंज, लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे

मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो-2025 में रिवील कर दिया है। इस कार को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें 49kWh और 61kWh बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि कार एक बर फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी।

इस इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन फरवरी-2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में किया जाएगा। इसके जून तक यूरोप, जापान और भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल होने की उम्मीद है। कंपनी ई-विटारा की प्राइस मार्च में रिवील कर सकती है

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top