Uncategorized

मझगांव डॉक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 76% बढ़ा: यह 585 करोड़ रुपए हुआ, रेवेन्यू भी 51% बढ़ा; शेयर ने एक साल में 117% रिटर्न दिया

Last Updated on नवम्बर 5, 2024 15:27, अपराह्न by Pawan

 

जहाज बनाने वाली सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 76% बढ़कर 585 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹333 करोड़ था। मझगांव डॉक ने आज यानी 5 नवंबर को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए।

 

मझगांव डॉक का रेवेन्यू 51% बढ़कर 2,757 करोड़ रुपए

कंपनी के ऑपरेशन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू 2,757 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 51% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1,828 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू कहते हैं।

रिजल्ट के बाद कंपनी के शेयर में 4.53% की तेजी है, ये 4,209 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक साल में मझगांव डॉक के शेयर ने 117% का रिटर्न दिया है। बीते छह महीने में कंपनी का शेयर 86.58% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 84.99 हजार करोड़ रुपए है।

1774 में ड्राय डॉक बनाने से हुई थी कंपनी की शुरुआत

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड जहाज बनाने वाली लीडिंग सरकारी कंपनी है। इसका इतिहास 1774 से मिलता है, जब मझगांव में एक छोटा ड्राय डॉक बनाया गया था। धीरे-धीरे से बढ़ती गई और 1934 में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में इनकॉरपोरेट किया गया।

1960 में सरकार ने इसका टेकओवर कर लिया जिसके बाद, मझगांव डॉक तेजी से विकसित हुई और भारत की प्रमुख वॉर-शिपबिल्डिंग यार्ड बन गई। 1960 के बाद से, मझगांव डॉक ने कुल 801 जहाजों का निर्माण किया है। इसमें 27 वॉरशिप्स और 7 सबमरीन शामिल है।

कंपनी ने भारत के साथ-साथ विदेशों में विभिन्न ग्राहकों के लिए कार्गो शिप, पैसेंजर शिप, सप्लाई वेसल्स, मल्टीपर्पज सपोर्ट वेसल, वॉटर टैंकर्स की भी डिलीवरी की है। मार्च तिमाही तक 84.8% हिस्सेदारी के साथ सरकार मझगांव डॉक में सबसे बड़ी शेयरधारक बनी हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top