Uncategorized

मस्क की अगुवाई वाले DOGE का जॉब ऑफर, हर हफ्ते 80 घंटे काम, सुपर IQ, लेकिन सैलरी नहीं

Last Updated on नवम्बर 16, 2024 7:53, पूर्वाह्न by

इलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी की अगुवाई वाले डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट इफिशिएंसी (DOGE) ने इस डिपार्टमेंट में काम करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने के बाद हाल में यह डिपार्टमेंट बना है। इस जॉब के लिए दी गई सूचना में कहा गया है, ‘हाई-आईक्यू वाले ऐसे जुनूनी लोगों की जरूरत है, जो हर हफ्ते 80 घंटा काम कर सकें।’

DOGE ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में कहा है, ‘ हम हजारों अमेरिकावासियों के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने DOGE में हमारी मदद करने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। हमें पार्ट टाइम आधार पर आइडिया सोचने वाले लोगों को जरूरत नहीं है। हमें सुपर हाई हाई-आईक्यू वाले जुनूनी लोगों की जरूरत है, , जो कॉस्ट कटिंग के साथ हर हफ्ते 80 घंटे काम कर सकें।’

टॉप 1% आवेदकों की जांच-पड़ताल मस्क और रामास्वामी खुद करेंगे। पोस्ट के मुताबिक, जो उम्मीदवार इस पद को लेकर इच्छुक हैं, वे इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस सिलसिले में X पर जारी पोस्ट के मुताबिक, ‘ हम उन हजारों अमेरिकियों के आभारी हैं, जिन्होंने DOGE में हमारी मदद करने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। हमें पार्ट टाइम आधार पर आइडिया देने वाले लोगों की जरूरत नहीं है। हमें सुपर हाई हाई-आईक्यू वाले जुनूनी लोगों की जरूरत है, , जो कॉस्ट कटिंग के साथ हर हफ्ते 80 घंटे काम कर सकें।’

इस जॉब कके लिए किसी भी तरह की शैक्षणिक योग्यता या प्रोफेशनल अनुभव की जरूरत नहीं है। आवेदकों को DOGE के X एकाउंट पर डायरेक्ट मैसेज भेजने के लिए सिर्फ अपना X एकाउंट वेरिफाई करना होगा, जिसकी कॉस्ट 8 डॉलर प्रति महीना है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top