Uncategorized

मस्क बोले- मेरी पार्टनर दिल से आधी भारतीय: बेटे का नाम नोवेल विजेता चंद्रशेखर के नाम पर रखा; कहा- 20 साल में काम करना जरूरत नहीं रहेगा

मस्क बोले- मेरी पार्टनर दिल से आधी भारतीय:  बेटे का नाम नोवेल विजेता चंद्रशेखर के नाम पर रखा; कहा- 20 साल में काम करना जरूरत नहीं रहेगा

Last Updated on दिसम्बर 1, 2025 13:11, अपराह्न by Pawan

 

मस्क ने जिरोधा के फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट में AI, काम का भविष्य, स्टारलिंक, इमिग्रेशन, पॉपुलेशन और X जैसे टॉपिक्स पर बात किया।

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ इलॉन मस्क ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस दिल से आधी भारतीय हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम नोबेल विजेता एस्ट्रोफिजिक्स वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर के नाम पर ‘शेखर’ रखा है। मस्क ने कहा कि अमेरिका को भारतीय टैलेंट से बहुत फायदा हुआ है। मस्क ने ये बात जिरोधा के फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट ‘पीपल बाय WTF’ में कही।

 

शिवोन जिलिस एक टेक एक्सपर्ट हैं। वे न्यूरालिंक में 2017 से डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस हैं। कनाडा के ओंटारियो में पैदा हुईं शिवोन को बचपन में गोद दिया गया था। मस्क ने पॉडकास्ट में बताया कि उनके बायोलॉजिकल फादर यूनिवर्सिटी में एक्सचेंज स्टूडेंट थे, शायद इंडियन ओरिजिन के। इसलिए उनका आधा हेरिटेज इंडियन है।

AI-रोबोटिक्स बढ़ने से काम करना जरूरी नहीं रहेगा

मस्क ने कहा कि आने वाले 10–20 साल में AI और रोबोटिक्स इतने डेवलप हो जाएंगे कि इंसानों के लिए काम करना जरूरी नहीं रह जाएगा। काम उनके लिए हॉबी की तरह होगा। इसी बातचीत में उन्होंने कहा कि अमेरिका ने इंडियन टैलेंट का सबसे ज्यादा फायदा उठाया है।

पढ़ें इंटरव्यू के महत्वपूर्ण हिस्से…

सवाल 1: AI और रोबोटिक्स की वजह से काम का भविष्य क्या होगा?

जवाब: मेरा अनुमान है कि आने वाले 10-20 साल में काम एक विकल्प बन जाएगा। लोग चाहें तो काम करें, चाहें तो ना करें। AI इतना काम कर देगा कि ज्यादातर जरूरतें रोबोट्स और मशीन खुद पूरी कर देंगी। जॉब इंसानों के लिए जरूरत की जगह हॉबी जैसा बन जाएगा।

कुछ लोग काम इसलिए करेंगे, क्योंकि उन्हें मजा आता है, न कि अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए। AI और रोबोट्स सुनामी की तरह आगे बढ़ रहे हैं। कुछ ही सालों में दुनिया में जरूरत से ज्यादा सामान बनेंगे, यानी कीमतें कम होंगी।

सवाल 2: आप अमेरिका में भारतीय टैलेंट को लेकर क्या सोचते हैं? खासकर H-1B वीजा को लेकर हाल की बहस के बीच?

जवाब: दुनिया के लिए भारत काफी महत्वपूर्ण है। यहां टैलेंट बहुत है। अमेरिका को भारतीयों से काफी फायदा हुआ है। टेस्ला और स्पेसएक्स में सबसे स्मार्ट लोग भारतीय हैं। H-1Bप्रोग्राम का दुरुपयोग हुआ था, लेकिन इसे खत्म करने की बात गलत है।

बिना बॉर्डर कंट्रोल के कोई देश नहीं चल सकता, लेकिन टैलेंटेड इमीग्रेंट्स को वेलकम करना चाहिए। बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन में फ्री-फॉर-ऑल था, जिससे नेगेटिव इफेक्ट पड़ा।

अमेरिका को टॉप टैलेंट चाहिए और भारत इसमें लीडर है। मेरी कंपनियों में हम दुनिया भर से बेस्ट लोगों को लाते हैं। इमिग्रेशन पॉलिसी को बैलेंस्ड रखना होगा अवैध इमिग्रेशन रुकना चाहिए, लेकिन स्किल्ड वीजा को प्रमोट करना चाहिए।

मस्क बोले- बिना बॉर्डर कंट्रोल के कोई देश नहीं चल सकता, लेकिन टैलेंटेड इमीग्रेंट्स को वेलकम करना चाहिए।

मस्क बोले- बिना बॉर्डर कंट्रोल के कोई देश नहीं चल सकता, लेकिन टैलेंटेड इमीग्रेंट्स को वेलकम करना चाहिए।

सवाल 3: ट्विटर को X क्यों बनाया? क्या यह सही फैसला था?

जवाब: ट्विटर एक तरह की आइडियोलॉजिकल इंबैलेंस में चला गया था। वो वामपंथी विचारों को बढ़ावा दे रहा था, जबकि दक्षिणपंथी आवाजें दबाई जा रही थीं। मैंने इसे सबसे लिए बराबर बनाने की कोशिश की। X का विजन ग्लोबल टाउन स्क्वायर है यानी वर्ड्स, वीडियो, कॉलिंग, मैसेजिंग और पेमेंट एक ही जगह पर। यानी X का फ्यूचर एक एवरीथिंग एप की तरह है।

सवाल 4: आपके कई बच्चे हैं और कई पार्टनर्स से हैं? आप पारंपरिक परिवार मॉडल में विश्वास करते हैं?

जवाब: हां, मेरा मानना है कि ट्रेडिशनल फैमिली मॉडल काम करता है और ज्यादातर लोगों के लिए सही भी है। मेरी स्थिति थोड़ी अलग है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ट्रेडिशनल फैमिली मॉडल गलत है।

सवाल 5: आपकी बॉडी देखकर हैरानी हुई, आप काफी मस्कुलर हैं, उतना सोचा नहीं था।

जवाब: (हंसते हुए) ओह स्टॉप, आप मुझे ब्लश करवा रहे हो! बस वर्कआउट करता हूं, लेकिन रियल चीट कोड है- कभी क्विट न करना। मैं अभी भी 100 घंटे से ज्यादा काम करता हूं।

पॉडकास्ट करने वाले निखिल कामथ के बारे में भी जानिए…

————————–

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top