Uncategorized

मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1.82 लाख गाड़िया बेचीं: यह पिछले साल से 4% कम, टाटा मोटर्स की सेल भी 8% कम हुई

Last Updated on सितम्बर 2, 2024 16:27, अपराह्न by Pawan

 

ऑटोमोबाईल कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त 2024 में रिकॉर्ड 1,81,782 गाड़ियां बेची हैं। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इसमें 4% की कमी आई है। कंपनी ने अगस्त 2023 में 1,89,082 गाड़ियां बेची थी।

 

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में पिछले साल के 1,56,114 व्हीकल के मुकाबले 1,43,075 व्हीकल की सेल की। सालाना आधार पर इसमें भी 8% की कमी आई है। हाल ही में देश की कई कंपनियों ने गाड़ियों की कीमतों में 3% की बढ़ोतरी की थी।

टाटा मोटर्स के गाड़ियों की सेल 8% कम हुई
वहीं, टाटा मोटर्स ने अगस्त 2024 में होलसेल मार्केट में 71,693 गाड़ियां बेची हैं। सालाना आधार पर इसमें 8% से ज्यादा की कमी आई है। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 78,010 गड़ियों की सेल की थी।

अगस्त में टाटा मोटर्स ने डोमेस्टिक मार्केट में 70,006 गाड़ियां बेची जबकि 1687 व्हीकल्स एक्सपोर्ट के जरिए विदेशों में बेचा। कंपनी ने इस दौरान डोमेस्टिक मार्केट में 25,864 कॉमर्शियल गाड़ियां बेची पिछले साल के मुकाबले इसमें 16% की कमी आई।

अगस्त में टाटा ने टोटल 71,693 गाड़ियां बेची

व्हीकल कैटेगरी अगस्त 2024 अगस्त 2023 % एनुअल चेंज
कॉमर्शियल डोमेस्टिक 25,864 30,748 -16%
कॉमर्शियल एक्सपोर्ट 1,343 1,329 1%
पैसेंजर डोमेस्टिक 44,142 45,513 -3%
पैसेंजर एक्सपोर्ट 344 420 -18%
टोटल सेल 71,693 78,010 -8.09%

अल्काजार मॉडल लॉन्च करेगी हुंडई मोटर्स
हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड (HMIL) के गाड़ियों की सेल में भी 8% की कई देखी गई है। कंपनी ने अगस्त 2024 में 49,525 गड़ियां बेची जबकि पिछले साल इसी महीने में हुंडई की 53,830 गाड़ियां बिकी थीं। कंपनी के होल-टाइम डायरेक्टर तरुण गर्ग ने बताया कि क्रेट, वेन्यू और एक्सटर जैसी मॉड्ल्स ने कंपनी की टोटल सेल में 66.8% का योगदान किया। तरुण ने बताया कि कंपनी जल्द ही अल्काजार को लॉन्च कर सकती है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल 16% बढ़ी
डोमेस्टिक मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा की पैसेंजर व्हीकल पिछले महीने (अगस्त 2024) 16% बढ़कर 43,277 हो गई। पिछले साल अगस्त में यह 37,270 थी। M&M लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट वीजय नाकरा ने कहा, ‘थार रॉक्स के साथ, हम अगले 3 से 5 साल के भीतर थार फ्रैंचाइज को वॉल्यूम के हिसाब से नंबर 1 SUV फ्रैंचाइज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।’

यह खबर भी पढ़ें…

FY24 में 2.45 करोड़ से ज्यादा गाड़ियां बिकीं: मारुति ने सबसे ज्यादा 16 लाख कारें बेचीं, टू-व्हीलर्स में हीरो मोटोकॉर्प टॉप पर

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन यानी FADA ने फाइनेंशियल ईयर 2024 और मार्च 2024 में बिकने वाली गाड़ियों की रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, FY24 में कुल 2 करोड़ 45 लाख 30 हजार 334 गाड़ियां बिकीं हैं, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर से 10.29% ज्यादा है। FY23 में 2 करोड़ 22 लाख 41हजार 361 गाड़ियां बिकीं थीं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top